Advertisement

Olympic में Neeraj Chopra का दबदबा, पाकिस्तान समेत 5 देशों को पछाड़ा

Neeraj Chopra के भाले में इतनी रफ्तार है कि जिसके पाकिस्तान तो क्या। दुनिया के तमाम जैवलिन थ्रोअर ढेर हो जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब 6 अगस्त को जैवलिन थ्रो का क्वालीफायर हो रहा था।
Olympic में Neeraj Chopra का दबदबा, पाकिस्तान समेत 5 देशों को पछाड़ा
Neeraj Chopraखेलों का महाकुंभ कहा जाने वाले ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहा है। जहां ओलंपिक मेडल्स जीतने के लिए वैसे तो भारत के तमाम एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं।लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा किसी खिलाड़ी की हो रही है। तो वो हैं नीरज चोपड़ा। जिन्हें भारत की ओलंपिक टीम का सचिन तेंदुलकर कहें तो कम नहीं होगा। क्योंकि जिस तरह से खेल के मैदान में सचिन पर लोगों को मैच जीताने का भरोसा होता था। कुछ ऐसा ही भरोसा पूरे हिंदुस्तान को Neeraj Chopra से हैं। जिनके भाले में इतनी रफ्तार है कि जिसके पाकिस्तान तो क्या। दुनिया के तमाम जैवलिन थ्रोअर ढेर हो जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब 6 अगस्त को जैवलिन थ्रो का क्वालीफायर हो रहा था।


टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से इस बार भी भारत को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं। यही वजह है कि 6 अगस्त को जब जैवलिन थ्रो का क्वालीफायर राउंड हो रहा था। तो पूरे हिंदुस्तान की नजर अपने गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर थी। जिनके भाले की रफ्तार में इतनी ताकत है कि दुनिया के तमाम खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत लिया था। इस बार भी लगता है नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीत कर ही दम लेंगे। जिसका ट्रेलर उन्होंने क्वालीफायर राउंड में ही दिखा दिया। जब ।

जैवलिन थ्रो क्वालीफायर ग्रुप- B

भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में एंट्री मारी। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88.63 मीटर दूर भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर रहे। पाकिस्तान के अरशद नदीम 86.59 मीटर दूर भाला फेंक कर तीसरे स्थान पर रहे। ब्राजील के एल एम दा सिल्वा 85.91 मीटर दूर भाला फेंक कर चौथे स्थान पर रहे। माल्डोवा के एंड्रियन मारडेयर 84.13 मीटर दूर भाला फेंक कर पांचवें स्थान पर रहे। फिनलैंड के लासी इटेलाटलो 82.91 मीटर दूर भाला फेंक कर छठे स्थान पर रहे।

ग्रुप बी में पूरी दुनिया से 16 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो क्वालीफायर मुकाबले में हिस्सा लिया। लेकिन सिर्फ 6 खिलाड़ी ही अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर पाए। जिनमें नीरज चोपड़ा 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर टॉप पर रहे। और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। यानि नीरज चोपड़ा इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। इस बार भी अगर नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय होंगे। 
Advertisement
Advertisement