न फाइनल में गया पाकिस्तान, न फाइनल हुआ पाकिस्तान में – चारों तरफ सन्नाटा!
पाकिस्तान की किस्मत ऐसी रही कि टीम भी फाइनल नहीं पहुंची और देश में होने वाला फाइनल भी छिन गया! अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस का दर्द छलक रहा है, और ट्रोलर्स ने मौके पर चौका मार दिया है!