कप्तान रोहित शर्मा का दिखा नया अवतार, कानपुर में जादुई कैच कर कर दिया कमाल !
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने सिरज की गेंद पर लिट्टन दास का एक ऐसा कैच लिया, जिसे देखकर इस वक्त हर कोई हैरान है,कहा जा रहा है कि 34 साल की उम्र में रोहित शर्मा का ये कैच हैरान करने वाला है,देखिए रोहित शर्मा का ये वीडियो।
टेस्ट क्रिकेट में आजकल अक्सर ऐसा होता है या फिर देखने मिलता है कि चौथे दिन तक मैच नहीं पहुंच पाता यानि कि उससे पहले ही मैच का रिजल्ट निकल जाता है, लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच जो इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है उसमें कुछ अलग हुआ है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी ही चौथे दिन तक चली गई, जिसका कारण बारिश और कानपुर स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम रहा। लेकिन इसी बीच जहां भारतीय फैंस टीम इंडिया के बैटिंग का इंतज़ार कर रहे थे वहीँ फील्डिंग में ही भारतीय कप्तान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि हर कोई एक बार फिर रोहित शर्मा पर अपना दिल लुटा बैठा।
>
सोशल मीडिया पर इस वक्त रोहित शर्मा की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है और सुर्खियां बटोंर रही हैं, जिसे खुद BCCI ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है और लिखा है - "क्या कैच है, लिटन दास को 13 रन पर आउट कर कप्तान रोहित ने जोरदार कैच लपका।" इस पोस्ट पर तमाम तरह के कमेंट आ रहे हैं और रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब 50वां ओवर चल रहा था तब मोहम्मद सिराज की गेंद पर लिट्टन दास चौका लगाने आगे आये ,लेकिन वो असफल ही नहीं बल्कि आउट हो गए। क्योंकि जब लिट्टन दास ने चौका लगाना चाहा तो गेंद 30 यार्ड के घेरे में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के सिर के ऊपर से निकली और रोहित शर्मा ने ऐसा छलांग लगाया कि गेंद उनके हाथ में आ गई, यानि कि उन्होंने एक शानदार कैच कर लिया। जिसे देख वहां मौजूद हर फैंस सहित खिलाड़ी भी चौंक गये।
अब ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है और लोग रोहित शर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, उन्होंने जिस अंदाज़ में कैच लपका है उसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और वो हर किसी को पसंद आ रहा है।
बात करें मुकाबले की तो भारत इस टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रहा है। पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 280 रनों के बड़े अंतर से जीता था। लेकिन दूसरे टेस्ट में बारिश ने खेल को काफी प्रभावित किया। जिसके बाद कानपुर स्टेडियम की खूब आलोचना भी की गई।