Advertisement

पाकिस्तान को किया ढेर, लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश ने खुद को किया सरेंडर !

19 सितम्बर से भारतीय सरज़मी पर भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और उससे पहले बंगलादेश के बल्लेबाज़ लिट्टन दास ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश को भारत में काफी दिक्कत होने वाली है और सीरीज शुरू होने से पहले सरेंडर खुद को कर दिया है।
पाकिस्तान को किया ढेर, लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश ने खुद को किया सरेंडर !
अभी तक भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुवात भी नहीं हुई उससे पहले बांग्लादेश की टीम भारत के सामने खुद को सरेंडर करती हुई नज़र आ रही है, 19 सितम्बर से भारतीय सरज़मी पर भारत और बांग्लादेश के  बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है लेकिन इससे पहले ही उस बांग्लादेश की टीम को डर सताने लगा है जो पाकिस्तान के घर पर पाकिस्तान को ही टेस्ट में 2 -0 से हारकर इतिहास रच कर आई है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को ना तो भारतीय टीम से ना ही भारतीय मैदान से डर लग रहा है बल्कि किसी और वजह से डर सता रहा है। आखिर किस चीज से उड़ी है  बांग्लादेश के खिलाड़ियों की नींद चलिए आपको बताते हैं। 

ख़बरों के मुताबिक बंगलादेश के बल्लेबाज़ लिट्टन दास ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश को भारत में काफी दिक्कत होने वाली है। क्योंकि 
लिट्टन दास ने भारत में इस्तेमाल होने वाली गेंद को लेकर कहा है कि - "भारत में गेंद अलग होगी, और एसजी की गेंद के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल होता है, कूकाबुरा की गेंद जब पुरानी होती है, तो उसे खेलना काफी आसान हो जाता है, लेकिन एसजी की गेंद के साथ इसका बिलकुल उल्टा है, लेकिन जब पुरानी गेंद एसजी हो तो उससे बचना मुश्किल हो जाता है।" यानि कि बांग्लादेश को विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर बुमराह का डर नहीं बल्की एक गेंद सता रही है। 

चलिए आपको ये भी बताते हैं कि आखिर कूकाबुरा गेंद और एसजी गेंद में क्या अंतर होता है। 

कूकाबुरा गेंद  (Kookaburra Ball) - कूकाबुरा गेंद एक प्रकार की क्रिकेट गेंद है जिसे कूकाबुरा स्पोर्ट्स, एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी, बनाती है। यह गेंद चमड़े की बनी होती है और इसकी सीम सटीक होती है, जिससे यह तेज़ गेंदबाजों के लिए उपयोगी होती है। कूकाबुरा गेंद सीम और स्विंग के मामले में पहले 20-30 ओवरों तक अच्छा प्रदर्शन करती है, लेकिन उसके बाद गेंदबाजों के लिए कम असरदार हो सकती है। कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश में क्रिकेट मैचों के दौरान होता है। 

एसजी गेंद (SG Ball) - एसजी गेंद भारत में ही बनती है, जो खासकर टेस्ट क्रिकेट के लिए मशहूर है। इस गेंद की सीम हाथ से सिलाई की जाती है, जिससे ये ज्यादा durable होती है और लंबे समय तक स्विंग और स्पिन में मदद करती है। इसकी हार्डनेस और प्रॉमिनेंट सीम इसे स्पिनर्स के लिए काफी एफ्फेक्टिव बनाती है, खासकर Indian subcontinent की पिच पर। इस गेंद का इस्तेमाल वैसे भारत में डोमेस्टिक और अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में किया जाता है। 

ये तो रहा दोनों गेंदों में अंतर जो एक दूसरे से काफी अलग हैं, भले ही बांग्लादेश की टीम को गेंद का डर सता रहा हो लेकिन भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा। क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके ही घर पर टेस्ट इतिहास में पहली बार हराकर आई है ऐसे में टीम का मोराल हाई है। खैर देखना होगा भारतीय टीम इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है और किन रणनीतियों के साथ मैदान में उतरती है।
Advertisement
Advertisement