पाकिस्तानी फैंस ने विराट कोहली से लगाई बाबर आज़म की मदद की गुहार
ख़राब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आज़म के फैंस ने विराट कोहली की मदद की गुहार ,बाबर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच की अपनी 4 पारियों में कुल 64 रन ही बनाए । जिसके बाद उनकी हर तरफ आलोचना हो रही।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों को सीरीज खेली गई । जिसमे पाकिस्तान को पहली बार बांग्लादेश के हाथों 2 -0 से टेस्ट सीरीज मे हार का सामना करना पड़ा । जिसके बाद हर तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Babar Azam की जमकर आलोचना हो रही है । क्यूंकि बाबर काफी लम्बे समय से ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे है । और उनकी ये ख़राब फॉर्म बांग्लादेश के सामने भी जारी रही । बाबर ने दो टेस्ट मैच की अपनी 4 पारियों में कुल 64 रन ही बनाए । जिसमे पहले मैच की पहली पारी में वो शून्य पर आउट हुए जबकि दूसरी पारी में 22 रन बनाए ही बना सके । वही दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 31 रन और दूसरी में 11 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है । जिसके बाद बाबर के फैंस ने विराट से उनकी मदद की गुहार लगाई है ।
बता दें कि 2022 में विराट कोहली अपनी करियर के सबसे खबर दौर से गुजर रहे थे । और हर तरफ उनकी आलोचना हो रही थी । तभी बाबर आज़म उनके स्पोर्ट में आये और एक्स पर लिखा था, "यह समय भी बीत जाएगा। मजबूत रहो विराट कोहली। जिसके बाद खुद किंग कोहली ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा थैंक यू । जिसके बाद अब बाबर के फैंस को भी विराट से कुछ ऐसी ही उम्मीद है की जब बाबर ख़राब दौर से गुजर रहे है तो विराट को भी उनके समर्थन मे आना चाहिए।
अब देखना होगा के क्या विराट कोहली बाबर के फैंस की इस मांग को पूरा करते है या नहीं । अगर करते है तो कब । बाबर के फैन ने लिखा की "बाबर आजम ने महान विराट कोहली के लिए ट्वीट किया था, "यह समय भी बीत जाएगा" जब वह फॉर्म में नहीं थे। और विराट कोहली स्वीकार करते हैं कि बाबर आजम भी महान खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए क्या वह बाबर आजम के लिए ट्वीट करेंगे और कुछ समर्थन दिखाएंगे, क्योंकि बाबर खराब दौर से गुजर रहे हैं।"
वही एक और फैंस ने लिखा "ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली से उम्मीद की जा रही है कि वे बाबर आजम के समर्थन में ट्वीट करेंगे, जो कि कुछ साल पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान द्वारा किए गए "यह समय भी बीत जाएगा" ट्वीट की नकल है। यह बकवास है। यह सिर्फ जुड़ाव की खेती है और कुछ नहीं।"
आपको बता दे की बाबर ने साल 2023 से अभी तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले है जिनमे उन्होंने कुछ 317 रन बनाए हैं जिसमे वह एक बार भी 50 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। साल 2023 में बाबर आजम ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 204 रन बनाए थे। वहीं, मौजूदा साल में अब तक बाबर के नाम 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में महज 113 रन दर्ज हैं। इसी वजह से उनकी लगतार आलोचना भी हो रही है।