Advertisement

PCB Chairman का बड़ा ऐलान, WC में पैसों से मालामाल होंगे खिलाड़ी !

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भले ही पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया हो लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप से पहले PCB ने अपने खिलाड़ियों को पैसों का लालच जरूर दे दिया है। ये बात तो सच है कि भले ही पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी बदलाव हों, PCB के चेयरमैन बदल जाएं।
PCB Chairman का बड़ा ऐलान, WC में पैसों से मालामाल होंगे खिलाड़ी !
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भले ही पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया हो लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप से पहले PCB ने अपने खिलाड़ियों को पैसों का लालच जरूर दे दिया है।  ये बात तो सच है कि भले ही पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी बदलाव हों, PCB के चेयरमैन बदल जाएं। पूरा का पूरा मैनजमेंट बदल जाये। लेकिन सोच और रवैया किसी का नहीं बदलता। अब देखिये ना जहाँ टी 20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को ट्रॉफी का लालच होता है वही पाकिस्तान में खिलाड़ियों को सिर्फ पैसों का लालच दिया जाता है। PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी जरूर हैं लेकिन उन्होंने पूर्व PCB चेयरमैन ज़का अशरफ की सोच को आगे बढ़ाने का ज़िम्मा अपने ऊपर पूरी तरह लिया हुआ है। बस फर्क है कि मोहसिन नकवी जीत के बाद तो ज़का अशरफ ने जीत से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पैसों से तोला था। आप सोच रहे होंगे आखिर हम इस बारे में चर्चा क्यों कर रहे हैं तो आपको पूरी खबर बताते हैं। 

1 जून से टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होना है और 25 मई तक सभी टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान करना है यानि कि सभी टीमों को 25 मई तक का समय दिया गया है 
अपनी टीम का ऐलान करने के लिए। अब पाकिस्तान उस लिस्ट में है जिन्होंने अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन एक ऐसा ऐलान किया है जिसने सभी को चौंका दिया है साथ ही  एक बार फिर पाकिस्तान ने खुद की फितरत सभी के सामने साबित कर दी है। 

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए मनी प्राइज का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से वादा किया है कि अगर टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान जीत जाती है। टी 20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करती है तो वो सभी खिलाड़ियों को 1 लाख डॉलर यानि कि पाकिस्तानी रूपये में देखें तो लगभग 2.77 करोड़ रुपये खिलाड़ियों को ईनाम में दिए जाएंगे। 

आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस दौरान पीसीबी के अधिकारियों और खिलाड़ियों से मिलने गद्दाफी स्टेडियम पहुंचे थे। वहाँ  मोहसिन नकवी ने लंच के दौरान तमाम मुद्दों पर बात की और बताया जा रहा है कि लगभग 2 घंटों तक ये बैठक हुई।  जहां टी 20 वर्ल्ड कप की प्लानिंग से लेकर खिलाड़ियों का हौंसला भी बढ़ाया गया। मोहसिन नकवी ने खिलाड़ीयों से कहा कि बिना किसी दबाव से इस बार पाक का झंडा लहरा देना। 

ये बात समझ में आती है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हौंसला उनके चेयरमैन साहब बढ़ा रहे हैं लेकिन PCB की हर बात पैसों पर आकर क्यों रूकती है ये किसी को समझ नहीं आती।और ये पहली बार नहीं है जब पाक खिलाडियों को पैसों का लालच दिया हो।  आपको बता दें इससे पहले भी ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले Ex चेयरमैन ज़का अशरफ ने भी पाकिस्तानी खिलाडियों को ऐसा ही कुछ लालच दिया था और हद पार कर दी थी तब उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमने अपने खिलाड़ियों को बहुत से पैसे दिए हैं और इतने पैसे दिए है कि वो दुश्मन मुल्क भी जाकर क्रिकेट खेल सकते है। इस दौरान उन्होंने भारत को दुश्मन मुल्क कह दिया था हालांकि बाद में उन्हें किस तरह माफ़ी मांगनी पड़ी थी ये सभी को पता है। 

अब देखना होगा बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम किन तैयारियों और किस दम के साथ टी 20 वर्ल्ड कप में उतरती है लेकिन फ़िलहाल हर कोई पीसीबी को ट्रोल कर रहा है कहा  जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को पैसों की इतनी भूख है या फिर पीसीबी अपने ही खिलाड़ियों को पैसों से तोल रही है।  क्या पीसीबी को जीत और ट्रॉफी से पहले पैसे ही दिखाई देते हैं ऐसे कई सवाल इस वक़्त उठाये जा रहे हैं। 

वैसे आपका पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पीसीबी चेयरमैन के इस बयान को लेकर क्या कुछ कहना है कमेंट कर जरूर बताएं। 



Advertisement
Advertisement