पीसीबी की बढ़ी मुसीबत ,Champions Trophy से पहले ICC अधिकारी जायेंगे Pakistan
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने अपने तीन क्रिकेट स्टेडियम लाहौर, कराची और रावलपिंडी के नवीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर चूका है । जिसके लिए ICC ने पाकिस्तान को 12.80 अरब रुपये का बजट तय दिया है । अब तैयारियों के बीच ICC से एक प्रतिनिधि मंडल तैयारियों का जायजा लेने पाकिस्तान आने वाला है ।
ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है ।जिससे लेकर पाकिस्तान तैयारियों में लगा हुआ है चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने अपने तीन क्रिकेट स्टेडियम लाहौर, कराची और रावलपिंडी के नवीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर कर दी है । जिसके लिए ICC ने पाकिस्तान को 12.80 अरब रुपये का बजट तय दिया है । अब तैयारियों के बीच ICC से एक प्रतिनिधि मंडल तैयारियों का जायजा लेने पाकिस्तान आने वाला है । जो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शेड्यूल से लेकर प्रैक्टिस मैच और वेन्यू संबंधित कई विषयों का जायजा लेंगे ।
आपको बता दें की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी और मार्च के बीच होगा । इसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी । जिसको लेकर पाकिस्तान अपने स्टेडियम में बदलाव कर रहा है इसी का निरक्षण करने ICC अधिकारी पाकिस्तान आने वाले है । लेकिन चैंपियंस के लिए अभी भारत पाकिस्तान जायेगा या नहीं ये अब भी तय नहीं है। क्यूंकि पिछले साल भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा से इनकार कर दिया था जिसके चलते उनके मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए, जबकि बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला गया था।
हालांकि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने जियो न्यूज बात करते हुए बताया की वो अभी बीसीसीआई के संपर्क में हैं और भारत की भागीदारी पर बातचीत चल रही है। उन्होंने अपने बयान में कहा “चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी, और हम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के बोर्ड से संपर्क में हैं। हम जय शाह के संपर्क में हैं और उनके आईसीसी चेयरमैन बनने से कोई समस्या नहीं है। 8 और 9 सितंबर को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक होगी, जिसमें सलमान नासिर शामिल होंगे। इस बैठक में नए अध्यक्ष से जुड़ी बातें तय की जाएंगी।”
वही भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अभी हाल ही में एक बयान में कहा था की पाकिस्तान से जब तक आतंकवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता है तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं करेंगे । उनके इस बयान को लेकर कहा जा रहा है की भारत सरकार शायद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगी।