जिस संजू सैमसन को लोग देते थे गाली, आज उसके लिए पूरा देश बजा रहा है ताली, इतिहास रच दिया
संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शतक लगाकर कमाल कर दिया। संजू ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन इस दौरान संजू के शतक के बाद उनके उपर सवाल खड़े करने वालों की चर्चा हो रही है। क्योंकि ये ही वो संजू हैं..जिनके उपर लोग सवाल खड़े करते थे । ये वो ही संजू हैं। जिन्हे टीम में मौका तक नहीं दिया जाता था। ये वो ही संजू हैं। जिनकी आलोचना होती थी। लेकिन आज जब संजू ने तूफान मचाया तो पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है।