दुनिया के सबसे 'लड़ाकू' खिलाड़ियों की Playing 11, भारत के 5 खिलाड़ी, 1 खिलाड़ी पर सवाल !
क्रिकेट में चाहे टेस्ट मैच खेला जा रहा हो, वनडे या फिर टी20, उन सभी में रोमांच का स्तर अलग लेवल का होता है। अपने देश के लिए खेलने पर अक्सर खिलाड़ियों पर भावनाएं हावी हो जाती हैं। इस कारण क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों के बीच बहस और कभी-कभी झड़प की नौबत आ जाना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं। कुछ ऐसे ही बर्ताव के लिए दुनिया के कुछ क्रिकेटर मशहूर हुए हैं, ऐसे में श्रीसंत ने दुनिया की सबसे लड़ाकू खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 बनाई है..जिसमे उन्होने 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।