IPL के ओपनिंग मुकाबले में बारिश ने डाला खलल! तो क्या कहता है आईपीएल का कट ऑफ टाइम नियम ?
आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। यह केकेआर का होम ग्राउंड है। लेकिन खबर है कि इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। बीते कई दिनों से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता का वेदर काफी खराब रह सकता है। करीब 70% बारिश का अनुमान है।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन की शुरुआत आज 22 मार्च को अब से थोड़ी देर बाद होने वाली है। लेकिन खबर है कि बारिश इस मुकाबले में खलल डाल सकती है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। लेकिन उससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे। इनमें श्रेया घोषाल,अरिजीत सिंह, करण औजला,श्रद्धा कपूर वरुण धवन, दिशा पाटनी, KKR के मालिक शाहरूख खान और सिकंदर के प्रमोशन के लिए सलमान खान भी पहुंच सकते हैं।
पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच
आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। यह केकेआर का होम ग्राउंड है। लेकिन खबर है कि इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। बीते कई दिनों से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता का वेदर काफी खराब रह सकता है। करीब 70% बारिश का अनुमान है।
बारिश के कारण रद्द हुआ पहला मुकाबला तो क्या है आईपीएल का नियम ?
आईपीएल के पहले मुकाबले को फैंस पूरा देखना चाहते हैं। क्योंकि पहला मुकाबला दो दमदार टीमों के बीच है। इसका एक कारण यह भी है कि इस पहले मुकाबले में कई तरह के बड़े परफॉर्मेंस भी होने हैं। ऐसे में हर कोई इंद्र देवता से प्रार्थना कर रहा की बारिश ना हो। लेकिन अगर बारिश हो जाती है। तो इस कंडीशन में क्या आईपीएल का नियम ? बता दें कि आईपीएल में लीग स्टेज मुकाबले के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं होता है। हालांकि यह जरूर होता है कि अगर बारिश हो रही है तो मुकाबला थोड़ा लेट से शुरू होगा। इन हालातो में ओवर में कटौती होती है। अगर मुकाबला 7:30 बजे शुरू होना है और बारिश लगातार हो रही है। तो उस दौरान करीब 1 घंटे तक अंपायर बारिश रुकने का इंतजार करते हैं। अगर 1 घंटे बाद भी बारिश नहीं रुकी। तो उसके बात अगर बारिश रूकती है। तो जितना लेट मुकाबला शुरू होगा। उतने ही ओवर की कटौती होगी।
आखिर कितने ओवर का मुकाबला होना जरूरी
T20 क्रिकेट में बारिश के कारण कोई भी मुकाबला अगर लेटलतीफ होता है। तो कम से कम 5-5 ओवरों का मुकाबला होना जरूरी है। यानी 7:30 बजे के बाद अगर मुकाबला लेट शुरू हुआ और 5-5 ओवरों का हुआ। तो इसका निर्धारित समय 10 बजकर 56 मिनट होगा। कट ऑफ टाइम के बाद भी अगर मुकाबला शुरू नहीं होता है। तो फिर अतिरिक्त समय यानी की रात 12 बजे तक का इंतजार किया जाएगा। अगर इसके बावजूद भी मुकाबला शुरू नहीं हुआ। तो फिर मैच रेफरी और अंपायर उचित निर्णय लेते हैं और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दिया जाता है।