Advertisement

IPL 2025: अपने होमग्राउंड पर आरसीबी की हार की हैट्रिक, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से रौंदा

RCB vs PBKS HIGHLIGHTS: IPL 2025 के 34वें मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हुई. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा. इस रोमांचक मुकाबले में PBKS ने RCB को 5 विकेट से हरा दिया.

Author
19 Apr 2025
( Updated: 09 Dec 2025
05:46 PM )
IPL 2025: अपने होमग्राउंड पर आरसीबी की हार की हैट्रिक, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से रौंदा
IPL 2025 के 34वें मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हुई. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा. मैच को 20 ओवर के बजाय घटाकर 14 ओवर का कर दिया गया. इस रोमांचक मुकाबले में PBKS ने RCB को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहलै बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन का स्कोर खड़ा किया.

बारिश के चलते 14-14 ओवर का किया गया मैच

मैच शुरू होने से पहले ही इंद्रदेव दर्शकों को डरा रहे थे. एक बार तो ऐसा लग रहा था कि मैच खेला ही नहीं जाएगा. लेकिन, कुछ देर बाद बारिश रूकी. अंपायर्स ने फील्ड का मुआयाना किया. जिसके बाद तय किया गया कि मैच को 14-14 ओवर्स का किया जाएगा.

टिम डेविड ने बचाई RCB की लाज

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. उसके दोनों ओपनर्स सस्ते में निपटकर चलते बने. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने थोड़ा साहस दिखाते हुए 23 रन की पारी खेली और संघर्ष कर रही टीम को थोड़ी राहत दी. लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. टीम के सात विकेट 50 रन का स्कोर पूरा होने से पहले ही गिर गए. इसके बाद सातवें नबंर पर बल्लेबाजी के लिए आए टिम डेविड ने आतिशी पारी खेली और टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक लेकर गए. उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए. डेविड ने अपनी पारी में 3 छक्को और 5 चौके जड़े. 

PBKS ने किया टीम एकजुटता का प्रदर्शन

पंजाब किंग्स को जीत के लिए 14 ओवरों में 96 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. हालांकि, टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की भी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. प्रियांश आर्य और 'इम्पैक्ट सब के तौर पर उतरे प्रभसिमरन सिंह कुछ खास नहीं कर पाए. प्रभसिमरन 13 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए. वहीं प्रियांश को 16 रनों के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड ने पवेलियन वापस भेज दिया. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 7, जोश इंगलिस ने 14 रन की पारी खेलकर पंजाब का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. इसके बाद नेहाल वढेरा ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 19 बॉल पर नाबाद 33 रन बनाकर PBKS की जीत पक्की कर दी.

होमग्राउंड लगातार तीसरा मैच हारी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL के मौजूदा सीजन में अपने होमग्राउंड में लगातार तीसरा मैच गंवाया है. यानी आरसीबी ने अपने घर पर हार की हैट्रिक लगा दी है.

IPL Points Table

इस मैच के बाद IPL Points Table में पंजाब किंग्स 7 मैचों में से 5 जीत और 2 हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 मौचों में से 4 जीत और 3 हार के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें