रिकी पॉटिंग ने की पूजा-पाठ, भारत आकर दिखा सनातनी रुप

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता के ईडन गार्डन्स से हो रही है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। शनिवार से शुरू हो रही सीज़न अगले 65 दिनों तक चलेगी और इसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे। उससे पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हैं और पूजा-पाठ करके सत्र की शुरुआत कर रही हैं। इसी तरह पंजाब किंग्स ने भी IPL की शुरुआत से पहले पूजा-पाठ की, जिसमें हेड कोच रिकी पोंटिंग का सनातनी अंदाज दिखा। मंत्रोचार के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर पूजा-पाठ करते हुए दिखे। इस दौरान पंजाब टीम के सपोर्ट स्टॉफ और कुछ खिलाड़ी भी मौजूद रहे। रिकी पोंटिंग जलाभिषेक करते हुए भी दिखे।
रिकी पोंटिंग की पूजा-पाठ देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक यूज़र ने रिकी पोंटिंग की पूजा-पाठ देखकर कहा, Bhakti me shakti। तो वहीं रिकी पोंटिंग का ये अवतार देखकर एक यूज़र ने तो जय श्रीराम बोला, एक यूज़र ने हर हर महादेव का जयकारा लगाया, कुछ यूज़र ने तो रिकी पोंटिंग की पूजा-पाठ देखने के बाद मज़ाकिया अंदाज में कह दिया, "रिकी पोंटिंग गलत नाम है, इनका असली नाम रवि पाठक, या रिकी पाठक है।"
सोशल मीडिया पर लोगों ने पंजाब किंग्स के हेड कोच की पूजा करने वाली वीडियो देखकर इस तरह के रिएक्शन दिए। वैसे रिकी पोंटिंग कोई पहले खिलाड़ी या कोच नहीं हैं जो इस तरह से भारत आकर सनातनी रंग में रंगे हैं, बल्कि इसके अलावा भी कई क्रिकेटर हैं जो भारत को अपना घर मानने लगे हैं और सनातन के प्रति उनका खूब लगाव है, जैसे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, जो IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के टीम मेंटर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
खैर, बात रिकी पोंटिंग की करें तो वह पंजाब किंग्स के लिए 2025 में ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए थे, लेकिन पंजाब किंग्स ने IPL 2025 की शुरुआत से ठीक पहले रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया। पोंटिंग सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने के बाद पंजाब किंग्स से जुड़े हैं। अब अगले चार साल तक वह पंजाब की टीम के साथ जुड़े रहेंगे। रिकी पोंटिंग के ऊपर पंजाब किंग्स की बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि ये टीम अभी तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। केवल एक फाइनल खेलने में सफल रही है। हर सीज़न में टीम दमदार दिखती है, लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं होता। लगातार कप्तान बदलने की वजह से भी पंजाब किंग्स की खूब आलोचना होती है। ऐसे में पिछले सीज़न में KKR को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब ने अपनी टीम में शामिल करके कप्तानी सौंपी है। क्या वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर टीम को पहली ख़िताब दिला पाएंगे, ये देखना दिलचस्प रहेगा।
पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को करेगी गुजरात टाइंटस के खिलाफ, जबकि आखिरी लीग मुकाबला 16 मई को अय्यर की यह टीम खेलेगी। 14 लीग मैचों में से कम से कम 7 या 8 मैच तो टीम को जीतने ही पड़ेंगे, तभी आगे का रास्ता खुलेगा।
22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2025 में 70 लीग मैच खेले जाएंगे, जिनमें 12 डबल हेडर होंगे। 20 मई को फर्स्ट क्वालीफायर होगा, 21 मई को एलिमिनेटर हैदराबाद में खेले जाएगा, 23 मई को क्वालीफायर 2 और 25 मई को कोलकाता में फाइनल होगा। कुल मिलाकर 2 महीनों में 13 शहरों में 74 मैच खेले जाएंगे।
अबकी सभी टीमें बहुत बदली हुई नजर आएंगी, फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं। तो फिर आप भी तैयार हो जाइए IPL का लुत्फ उठाने के लिए।