दलीप ट्रॉफी में दिखेगा रिंकू सिंह का भौकाल, इंडिया बी टीम में हुआ चयन !
आईपीएल और इंडियन टीम में डेब्यू कर धमाल मचा चुके रिंकू सिंह अब एक और पारी खेलने जा रहे हैं । रिंकू सिंह अब दलीप ट्रॉफी में डेब्यू को तैयार है । रिंकू का चयन इंडिया बी टीम में हुआ है । रिंकू दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया बी टीम का हिस्सा का बने हैं। रिंकू का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है ।
आईपीएल और इंडियन टीम में धमाल मचाने के बाद अब दलीप ट्रॉफी में भी दिखेगा रिंकू के बल्ले का खौफनाक अंदाज। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के साथ करेंगे छक्कों की बौछार सरप्राइज एंट्री से गेंदबाजों में दहशत का माहौल। किस टीम के साथ जुड़ेंगे रिंकू सिंह कब से शुरू होगा दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड जानिए पूरी रिपोर्ट।
<>
आईपीएल और इंडियन टीम के साथ बल्ले से कहर बरपाने वाले और टीम इंडिया के नए फिनिशरमैन रिंकू सिंह अब दलीप ट्रॉफी में भी आग का गोला बनकर विरोधी टीमों पर बरसने वाले हैं। रिंकू सिंह की सरप्राइज़ एंट्री ने हर किसी को चौंका दिया है।रिंकू सिंह वर्तमान में यूपी टी20 प्रीमियर लीग में मेरठ मेवरिक्स की तरफ से बतौर कप्तान खेल रहे हैं ऐसे में रिंकू सिंह अब दलीप ट्रॉफी में धमाल मचाने को तैयार है।
बता दें कि दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में कई खिलाड़ियों ने मुकाबला खेला है जिनमें ऋषभ पंत, सरफराज खान, केएल राहुल, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल, यशस्वीजायसवाल, यश दयाल,अक्षर पटेल के साथ कई खिलाड़ी इंडिया ए,बी,सी और डी टीम के साथ खेल रहे है।लेकिन 19 सितंबर से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में दलीप ट्रॉफी खेलने वाले कई खिलाड़ी चुने गए हैं। जिनमें केएल राहुल,अक्षर पटेल, सरफराज खान,यशस्वी जायसवाल,आकाश दीप,यश दयाल,ध्रुव जुरेल,ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के टीम इंडिया से जुड़ने के बाद कई और खिलाड़ियों को इनकी जगह मौका देना तय माना जा रहा है। ऐसे में रिंकू सिंह भी अब इंडिया बी टीम के साथ धमाल मचाने को तैयार है। बता दें कि इंडिया बी ने पहले राउंड में इंडिया ए को हराया है। दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड 12 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर को खत्म होगा।
दलीप ट्रॉफी के चयन पर रिंकू सिंह ने दिया बड़ा बयान -
"मैं दिलीप ट्रॉफी के लिए चुने जाने से बहुत खुश हूं, जब टीमों की घोषणा की गई थी, तब मेरा चयन नहीं हुआ था, मैं निराश था क्योंकि मेरी जिम्मेदारी कड़ी मेहनत करना है,जो मैं कर रहा हूं आज मैं और भी ज्यादा एक्साइटेड फील कर रहा हूं, क्योंकि मैं प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां हूं"
अब तक कैसा है रिंकू सिंह का करियर -
रिंकू सिंह के करियर की बात करें तो इस वक्त वो टीम इंडिया की टी20 टीम के रेगुलर खिलाड़ी बन चुके हैं, वहीं वनडे में भी वो 2 मुकाबला खेल चुके हैं। इसके अलावा वो 23 T20 मुकाबला खेल चुके हैं, जिनमें 418 रन इनके नाम है। इसमें रिंकू का स्ट्राइक रेट इतना खतरनाक है कि इनके सामने बड़े-बड़े दिग्गज भी घुटने टेकते नज़र आ रहे है, रिंकू का स्ट्राइक रेट 174.17 है और औसत 59.71 का है जबकि आईपीएल मैचों में रिंकू सिंह ने 143.34 की स्ट्राइक रेट और 30.79 की औसत से 893 रन बना चुके हैं। यूपी T20 लीग में रिंकू मेरठ मेवरिक्स की तरफ से बतौर कप्तान 134.15 की स्ट्राइक रेट और 27.5 की एवरेज से 55 रन बना चुके हैं।
तो रिंकू का बल्ला अब दलीप ट्रॉफी में हल्ला मचाने को तैयार है और हर किसी की नज़र इनकी खतरनाक पारी और छक्कों पर है।