Advertisement

Team में सेलेक्ट ना होने पर Rinku Singh का छलका दर्द

Team में सेलेक्ट ना होने पर Rinku Singh का छलका दर्द
Team में सेलेक्ट ना होने पर Rinku Singh का छलका दर्द
Rinku Singh : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर भारत से बाहर है। क्योंकि 2 जून से टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होना है जिसकी मेजबानी इस बार USA और वेस्ट इंडीज के पास है। वर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले सभी टीमें अपनी - अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। 20 टीमों के बीच पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप में टक्कर के मुकाबले देखने को मिलेंगे ऐसे में टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर कई खबरे सामने आ रही हैं जो खिलाड़ियों से जुड़ी हुई हैं। ऐसी ही खबर भारतीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी से जुड़ी हुई आ रही है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के Rinku Singh हैं। 





बात कर रहे थे रिंकू सिंह को लेकर। दरअसल रिंकू सिंह को लेकर चर्चाएं पहले से भी तेज़ हैं वो इसलिए क्योंकि रिंकू सिंह का नाम टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं है हालांकि रिंकू रिजर्व्ड प्लेयर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल हैं और भारतीय टीम के साथ ट्रेवल कर रहें हैं। लेकिन अब पहली बार रिंकू सिंह ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और उनका दर्द छलका है। 

आपको बता दें 30 अप्रैल को भारतीय टीम के स्क्वाड का जैसे ही ऐलान होता है वैसे ही उस स्क्वाड में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। बदलाव कई खिलाड़ियों को लेकर थे। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया था। जिनसे जुडी कुछ उम्मीद थी वो स्क्वाड से बाहर थे जिसमें रिंकू सिंह भी एक नाम थे। 

जिसे लेकर कई वाद - विवाद हुए क्योंकि रिंकू का नाम 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल नहीं था बल्कि रिजर्व्ड प्लेयर के तौर पर उनका नाम शामिल था। 

अब रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह ने एक इंटरव्यू में इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि -  अगर अच्छे प्रदर्शन के बाद आपका सेलेक्शन नहीं होता है तो बुरा तो लगता है। और इस बार में टीम कॉम्बीनेशन के चलते मैं सेलेक्ट नहीं हो पाया। लेकिन ठीक है, उस बारे में ज़्यादा नहीं सोचना चाहिए जो हमारे हाथ में नहीं है। 

जिसके बाद रिंकू सिंह सेलेक्ट ना होने पर आगे कहते हैं - "हाँ मैं शुरुआत में थोड़ा निराश था। जो भी हुआ वो ठीक है और जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। रोहित भैया ने कुछ खास नहीं कहा। उन्होंने कहा बस कहा मेहनत करते रहो। 2 साल बाद फिर वर्ल्ड कप है।  ज़्यादा चिंता करने की बात नहीं है।  उन्होंने मुझे यही कहा"। 

यानि कि रिंकू सिंह थोड़े निराश और हताश तो हैं लेकिन अब वो खुद को मैनेज कर रहे हैं और जो बात उन्होंने कही टीम कॉम्बीनेशन के चलते मैं सेलेक्ट नहीं हो पाया वो हैं न कहीं सही बात है। लेकिन उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में रिंकू का फॉर्म बेहतर चलते रहे और बड़े बड़े टूर्नामनेट्स में रिंकू का सिलेक्शन हो। 
Advertisement
Advertisement