Advertisement

टीम इंडिया में इस वजह से मिली जगह समित द्रविड़ को जगह, दे दिया बड़ा बयान !

BCCI ने कुछ दिन पहले सितंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ ODI सीरीज और चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया U19 के स्क्वाड का ऐलान किया जिसमें समित द्रविड़ ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया, और अब समित ने भारतीय टीम में जगह मिलने पर बड़ा बयान दे दिया है और बताया कि किस वजह से हुई समित की टीम में एंट्री।
टीम इंडिया में इस वजह से मिली जगह समित द्रविड़ को जगह, दे दिया बड़ा बयान !
समित द्रविड़ लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं, जैसे ही 31 अगस्त को BCCI ने ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ ODI सीरीज और चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया U19 के स्क्वाड का ऐलान किया, तब से समित द्रविड़ को लेकर हर तरफ बात की जा रही है, क्योंकि टीम इंडिया U19 में दोनों ही सीरीज के लिए समित द्रविड़ का नाम शामिल किया गया है। और ये पहली बार है जब टीम इंडिया U19 के लिए समित द्रविड़ अपना प्रदर्शन करेंगे। जिसका आयोजन सितंबर में भारतीय सरज़मी पर होने वाला है। अब उन्होंने पहली बार कुछ बयान दिया है वो भी भारतीय टीम में खेलने को लेकर, अब आप सोच रहे होंगे कौन है समित द्रविड़, और आखिर इनकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है।

 <>

दरअसल समित द्रविड़ कोई और नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ के बेटे हैं, भारतीय क्रिकेट जगत में राहुल द्रविड़ वो नाम है जिसने बतौर भारतीय खिलाड़ी और बतौर भारतीय कोच बहुत कुछ किया, कई उपलब्धियां हांसिल की, भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया, जिसे लेकर हर कोई उनका शुक्रगुजार है। लेकिन अब राहुल द्रविड़ ना भारतीय टीम के लिए खेलते हैं और ना ही वो भारतीय टीम के कोच हैं, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भले ही राहुल द्रविड़ अब क्रिकेट के मैदान में नज़र नहीं आते लेकिन अब उनकी जगह उनके बेटे ने भारतीय टीम में कदम रख दिया है। और उनसे काफी उम्मीद लगाई जा रही है। 

जिसके बाद सोशल मीडिया पर समित की एक वीडियो वायरल हो रही है और उस वीडियो में समित ने टीम इंडिया U19 में शामिल होने पर बयान दिया है और कहा है कि - " सभी को नमस्कार, सबसे पहले मैं सिलेक्ट होने पर बहुत खुश हूं, आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद, मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं,और इस पल के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। "

समित द्रविड़ पर इसलिए भी काफी नज़र बनी हुई है क्योंकि वो राहुल द्रविड़ के बेटे हैं, ऐसे में उनसे हर कोई उम्मीदें ज्यादा कर रहा है, और साथ ही कयास लगाये जा रहे हैं कि समित जल्द अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया U19 से भारतीय टीम में कदम रखेंगे। 

वही बात करें U19 ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ इस मुकाबले की तो इसकी शुरुवात 21 सितंबर से होगी, और 7 सितम्बर को Four-Day Series का आखिरी मुकाबला खेला जायेगा। कब और कहाँ खेले जायेंगे मुकाबले  ये भी आपको बताते हैं। 

ODI Series  -

1 - ODI मैच - पुडुचेरी- 21 सितंबर
2 - ODI मैच - पुडुचेरी- 23 सितंबर
3 - ODI मैच - पुडुचेरी- 26 सितंबर

Four-Day Series  -
1 - Four-Day मैच- चेन्नई- 30 सितंबर
2 - Four-Day मैच - चेन्नई- 7 अक्टूबर

फ़िलहाल इन दोनों सीरीज के लिए सभी की नज़रें समित द्रविड़ पर टिकी हुई हैं और हर कोई उनके प्रदर्शन को देखना चाहता है, और इस सीरीज में  समित भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का पूरा प्रयास करेंगे और देखना होगा वो अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह क्रिकेट की ऊंचाइयों को छू पाते हैं या फिर नहीं।   वैसे आपका समित द्रविड़ को लेकर क्या कुछ कहना है कमेंट कर जरूर बताएं। 
Advertisement
Advertisement