IPL में धमाल करने वाले Sanju Samson,Team India में कैसे हो जाते हैं फेल, क्या है वजह ?
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन आईपीएल में तूफान मचाते हैं और टीम इंडिया में आते ही फेल हो जाते हैं आखिर वो कौन सी वजह है जो संजू सैमसन पर टीम इंडिया में भारी पड़ती है, बीसीसीआई संजू सैमसन की इस कमी को क्यों नहीं समझती है जानिए आकिर वो कौन सी बात है जो संजू पर बारी पड़ रही है।