Sanju Samson का शतक, Hardik का तूफान, गंभीर की वो चाल जिसने टीम को खतरनाक बना दिया।Sports Hour
संजू सैमसन आते हैं शतक लगा देते हैं। हार्दिक पांड्या आते हैं हर मैच में गदा दारी बल्ले से तूफान मचा देते हैं। मयंक यादव आते हैं अपनी रफ्तार से कोहराम मचा देते हैं। कप्तान सूर्या की ताकत विपक्षियों के लिए आफत बन जाती है। जिसके बाद ये सवाल है कि गंभीर ने टीम इंडिया को ऐसा क्या घोलकर पिला दिया है।