शिखर धवन ने क्रिकेट को हमेशा के लिए कहा अलविदा, कर दिया संन्यास का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन अब क्रिकेट के मैदान में कभी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन अब क्रिकेट के मैदान में कभी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, 24 अगस्त को सुबह - सुबह शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये एक भावुक कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया और अपने संन्यास की घोषणा कर सभी फैंस को चौंकाया।
<>
अब 38 साल के इस ओपनर बल्लेबाज़ ने अपने 13 साल के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए विराम दे दिया है, शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में साल 2021 में खेला था ये एक टी20 सीरीज थी जिसके बाद धवन भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे थे, उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पा रहा था लेकिन वो उम्मीद लगाए थे कि कभी तो टीम इंडिया में फिर से खेलने का मौका मिलेगा लेकिन अफ़सोस इंतज़ार करते करते धवन थक चुके थे और अब तो उन्होंने क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया।
क्रिकेट को इस तरह कहा हमेशा के लिए अलविदा
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा - "मैं अपनी क्रिकेट यात्रा का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद!"
साथ ही धवन ने एक भावुक कर देने वाला वीडियो भी शेयर किया और कहा कि - "नमस्कार सभी को मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती है और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी कि मैं इंडिया के लिए खेलूं और वो हुआ भी साथ ही इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं।सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी, मदन शर्मा जी, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी, फिर मेरी टीम जिसके साथ में सालों तक खेला, मुझे एक और परिवार मिला, आप सबका प्यार था। पर कहते हैं ना कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मैं भी अब ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं।"
वो आगे कहते हैं - "और अब मैं अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं BCCI और DDCA का जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। मैं खुद से यही कहता हूँ कि तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा, पर इस बात की ख़ुशी अपने पास रख तू अपने देश के लिए खेला और ये मेरे लिए सबसे बड़ी बात है मैं खेला।
शिखर धवन जब इस बात की अनाउंसमेंट कर रहे थे उनकी आँखों में एक चमक थी वो गर्व था कि वो भारत के लिए खेले, हालांकि धवन कभी अच्छे - बुरे दौर में निराश नहीं दीखते और जब वो संयास का ऐलान कर रहे थे तब भी वो निराश नहीं थे लेकिन उनके इस वीडियो ने लाखों - करोड़ों फैंस को रुला दिया।
हालांकि धवन ने सिर्फ इंटरनेशनल और डोमेस्टिक से सन्यास लिया है लेकिन उन्होंने आईपीएल के बारे में ज़िक्र नहीं किया यानि कि गब्बर आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई देंगे।