Rishabh Pant को लेकर Sourav Ganguly ने की बड़ी भविष्यवाणी
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय के नाम का ऐलान कर दिया है जिसमे एक्सीडेंट के करीब दो साल बाद ऋषभ पंत की तो वापसी हुई है। पंत की वापसी पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी कर दी है ।
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है । जिसके लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय के नाम का ऐलान कर दिया है जिसमे एक्सीडेंट के करीब दो साल बाद Rishabh Pant की तो वापसी हुई है। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पंत की जमकर तारीफ की और साथ ही उन्होंने पंत को छोटे प्रारूपों में अपने प्रदर्शन में सुधरने की सलाह भी दी ।
सौरव गांगुली ने एककार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुआ कहा की" ‘‘मैं ऋषभ पंत को भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक मानता हूं। उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी से मैं हैरान नहीं हूं। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलते रहेंगे। अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करता रहा तो टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल हो जाएगा।मेरा मानना है कि उसे छोटे प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। वह प्रतिभाशाली है और मुझे यकीन है कि वह जल्द ही ऐसा करने में सफल रहेगा।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम में नहीं है लेकिन वह जल्द ही वापसी करेगा क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारत का अटैक अभी बहुत अच्छा है। मैं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार कर रहा हूं। टीम की वहां असली परीक्षा होगी। इसके बाद टीम को जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है और यह दोनों दौरे बेहद महत्वपूर्ण होंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की मौजूदगी तथा शमी की वापसी से तब भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा।’’
इसके गांगुली ने बांग्लादेश की टीम की भी जमकर तारीफ की और कहा ‘‘पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं होता इसलिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बधाई। लेकिन भारतीय टीम अलग तरह की है तथा वह स्वदेश हो या विदेश दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन करती है और उसकी बल्लेबाजी इकाई काफी मजबूत है। मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश यहां जीत पाएगा। भारत सीरीज जीतेगा। लेकिन भारत को बांग्लादेश से कड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि वह पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास के साथ यहां आ रहे हैं"।