10 हजार रूपए ने बदल दी Ishan Kishan की किस्मत, क्या अब Team India में होगी एंट्री ?
बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. ईशान किशन की कप्तानी में खेल रही झारखंड की टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच कमाल का प्रदर्शन किया और 2 विकेट से बाजी मारी...ईशान करीब 8 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने काफी कम घरेलू क्रिकेट खेला है. लेकिन अब ईशान ने दमदार वापसी की है, लेकिन अब ईशान किशन को लेकर बड़ी खबर है...खबर के मुताबिक केवल दस हजार रूपए ने ईशान किशन की जिंदगी को बदल दिया..जानिए क्या है पूरी खबर।