सितम्बर में टीम इंडिया होगी फॉर्म में लेकिन रोहित शर्मा क्यों नहीं करेंगे कप्तानी ?
भारत श्री लंका दौरे के बाद अब कब फॉर्म में दिखेगी ये हर कोई जानना चाहता है, टीम इंडिया का अगला शेडूअल क्या है, कब है, और टीम इंडिया किससे भिड़ेगी इस सवालों के बीच हैरानी करने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा आपको एक सीरीज में कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे आखिर क्या है उसके पीछे की वजह।
श्री लंका दौरे के बाद अब मैदान में कब नज़र आएगी टीम इंडिया ये सवाल इस वक़्त हर किसी के ज़हन में है, भारत ने श्री लंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों ODI सीरीज खेली, भारतीय टीम ने पहली बार गौतम गंभीर के कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3 -0 से टी20 सीरीज अपने नाम की तो वहीँ ODI सीरीज भारत को गवानी पड़ी, लेकिन अब इसके बाद भारतीय टीम अब कब आपको मैदान में खेलते हुए दिखेगी और किस टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखेगी, क्या है भारतीय टीम का अगला शेडूअल चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
<>
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों रेस्ट में है जिस वजह से अगस्त में भारतीय टीम आपको खेलते हुए नहीं दिखाई देगी लेकिन इस बीच भारतीय टीम कुछ नई रणनीतियां बनाएगी, गंभीर टीम इंडिया को लेकर कुछ नया सोचेंगे क्योंकि सितम्बर में बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करने वाली है, यानि कि आने वाला सीरीज भारत खेलेगी, आपको इस दौरे के बारे में बताएं लेकिन उससे पहले ये भी जान लीजिये कि भारत इस साल अब वन डे मैच नहीं खेलेगी, इस साल का आखिरी वन डे मुकाबला भारत श्री लंका के खिलाफ खेल चुकी है जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
अब बात करें बांग्लादेश और भारत के बीच मुकाबले की तो भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितम्बर से सीरीज का आगाज़ होगा जो 12 अक्टूबर को खत्म होगा, सबसे पहले दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितम्बर से 23 सितंबर तक खेला जायेगा जो कि चेन्नई के MA चितम्बरम स्टेडियम में सुबह 9 :30 बजे से शुरू होगा और दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से लेकर 1 अक्टूबर तक बैंगलोर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जायेगा। यहां आपको रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखेंगे और परिणाम क्या होगा वो तो वक़्त आने पर ही पता चलेगा।
लेकिन दूसरे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली आपको खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे क्योंकि दूसरी सीरीज जो है वो टी20 सीरीज है, जिसका आगाज़ 6 अक्टूबर से होना है, ज़ाहिर सी बात है रोहित शर्मा, विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सन्यास ले चुके है जिस वजह से यहां आपको युवा खिलाडियों की टीम जिसके कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी और कब - कब ये मुकाबले खेले जायेंगे ये भी आपको बताते हैं, पहला मुकाबला 6 सितम्बर को हिमांचल के धर्मशाला में खेला जायेगा जिसका समय रहेगा 7 बजे शाम को, दूसरा मुकाबला इसी टाइम पर 9 अक्टूबर को खेला जायेगा जो कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा और वहीँ तीसरा मुकाबला भी 7 बजे से हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 12 अक्टूबर को खेला जायेगा।
तो ये रहा भारतीय टीम का अगला शेडूअल जिसमें टीम इंडिया के पास अपने घर पर खेलने का एडवांटेज होगा, अब देखना होगा कि गंभीर अपनी कोचिंग में किस प्लानिंग के साथ उतरते हैं और किन्हें मौका देते हैं।