Team India पाकिस्तान में लहरायेगी भारत का झंडा, BCCI सचिव जय शाह ने कर दी बड़ी भविष्वाणी !
साल 2023 में हुए ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में 19 नवंबर को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिआ से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद जय शाह ने टीम के साथ भारतीय फैंस से वादा किया था कि भारतीय टीम 2024 टी 20 वर्ल्ड कप में बारबाडोस में झंडा गाड़ेगी और ठीक वैसा ही हुआ था।अब एक बार फिर जय शाह ने बड़ी भविष्वाणी कर दी है जिसे सुन पाकिस्तान के पसीने छूट गए।
29 जून 2024 का वो दिन जब 140 करोड़ देशवासियों के सपने को भारतीय क्रिकेट टीम ने साकार किया था, सच्च कर के दिखाया था,उसे कौन भूल सकता है, भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी और 13 सालों का सूखा ख़त्म किया था, इस ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न मनाते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस में तिरंगा गाड़ा था, जिस जीत का जश्न आज भी भारत में मनाया जा रहा है, लेकिन इस बड़ी और ऐतिहासिक जीत के पीछे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह का बड़ा हाथ था क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के हर बुरे और अच्छे दौर में साथ दिया था और टीम का हौसला बढ़ाया था, और वादा किया था कि बारबाडोस में तिरंगा झंडा गाड़ेंगे और ऐसा हुआ ऐसा कर के दिखाया टीम इंडिया ने, लेकिन अब एक बार फिर जय शाह ने इतनी बड़ी भविष्वाणी कर दी है जिसने पाकिस्तान के पसीने छुड़ा दिए हैं।
<>
दरअसल साल 2023 में हुए ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में 19 नवंबर को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिआ से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद भारतीय फैंस काफी दुःखी थे, ये सुनहरा मौका था भारत को अपने घर में जीतने का लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था और तब जय शाह ने टीम के साथ भारतीय फैंस के आंसू पोछे थे और नई उम्मीद के साथ वादा किया था कि भारतीय टीम 2024 टी 20 वर्ल्ड कप में बारबाडोस में झंडा गाड़ेगी और ठीक वैसा ही हुआ था।
जिसके बाद अब जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भी बड़ी भविष्वाणी कर दी है, दरअसल मुंबई में हुए सिएट अवार्ड 2024 शो में जय शाह ने कहा कि - "जैसा मैंने राजकोट में कहा था कि रोहित शर्मा बारबाडोस में झंडा फहराएंगे, अगर हमारे पास 1.4 बिलियन लोगों का आशीर्वाद है तो हम चैंपियंस ट्रॉफी, Word Test Championshop और महिला T20 विश्व कप में भी ऐसा ही कर सकते हैं।"
अब जय शाह की इस भविष्वाणी को सुन हर कोई यही कयास लगा रहा है कि जय शाह की कही बात झूठी नहीं हो सकती अब तो भारत जीत का परचम हर जगह जरूर लहरायेगी। मेंस क्रिकेट टीम के अलावा वीमेन टीम के लिए भी जय शाह का ये भरोसा गलत साबित नहीं हो सकता ऐसा सबका मानना है, जय शाह के इस एक बयान ने भारतीय फैंस की ख़ुशी और उम्मीद कई गुना ज्यादा कर दी है तो वहीँ विपक्षी टीमों में टेंशन पैदा हो गई है।
आपको बता दें इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसे लेकर कई विवाद भी चल रहे हैं, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि भारत पाकिस्तान जायेगा या फिर नहीं, इसे लेकर अब कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही जय शाह ने कोई चुप्पी तोड़ी है, लेकिन जय शाह के बयान के बाद इतना तो पक्का है कि चैंपियंस ट्रॉफी कही भी हो जीतेगी तो भारत ही।
खैर ये देखना होगा क्या एक बार फिर भारत एशिया कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेलता है या फिर नहीं ।