दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले बदल गया टीम इंडिया का कप्तान, डे नाइट टेस्ट के समय में भी हुआ बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले में बड़ा बदलाव हुआ है। मुकाबले से पहले टीम इंडिया की कप्तानी और समय में बड़ा बदलाव किया गया है। बता दें कि यह डे नाइट टेस्ट मुकाबला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है। पहला टेस्ट मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से पराजित कर इतिहास लिखा है। पहला टेस्ट दिन में खेला गया था। लेकिन दूसरा टेस्ट मुकाबला डे नाइट होगा। दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया की कप्तानी बदल गई है। इसके साथ समय में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले बदल गया टीम इंडिया का कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से पराजित कर पर्थ के मैदान पर अपना झंडा गाड़ा। बुमराह ने इस मुकाबले में 8 विकेट चटकाए और मैंन ऑफ द मैच रहे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इनमें यह पहली जीत थी। लेकिन पहले टेस्ट मुकाबले में पितृत्व अवकाश पर चल रहे रोहित शर्मा की वापसी हो गई है। मुकाबले से पहले वह टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास भी शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए चारों मुकाबले की कप्तानी अब रोहित संभालेंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के समय में बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले के समय में भी बड़ा बदलाव किया गया है। पहले यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर खेला जाना था। लेकिन अब सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस 30 मिनट पहले होगा।
कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का डे नाइट टेस्ट रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने अभी तक कुल 4 डे नाइट टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इनमें 3 में जीत और 1 में हार मिली है। बता दें कि एडिलेड के जिस मैदान पर दूसरा मुकाबला खेला जाना है। उसी मैदान पर टीम इंडिया को पिंक बॉल टेस्ट में 8 विकेट से करारी हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 12 पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इनमें 11 में जीत और 1 में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार है। उसने भारत,पाकिस्तान, न्यूजीलैंड,साउथ अफ्रीका,इंग्लैंड,श्रीलंका को बुरी तरीके से हराया है।