Advertisement

Team india के हेड कोच Gautam Gambhir ने चुनी ये ऑल टाइम इंडिया XI, इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह

स्पोर्ट्स कीड़ा ने गंभीर का एक वीडियो शेयर किया । जिसमे उनसे अपनी इंडिया इलेवन चुनने को कहा गया । जिसमे उन्होंने खुद को सहवाग के साथ बतौर ओपनर चुना और रोहित शर्मा को बाहर रखा। गंभीर ने इलेवन के चयन में कहा, मैं और सहवाग बतौर ओपनर टीम में होंगे।
Team india के हेड कोच Gautam Gambhir ने चुनी ये ऑल टाइम इंडिया XI,  इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ और वर्तमान में हेड कोच Gautam Gambhir ने अपनी भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चूनी है । उनकी इस बेस्ट प्लेइंग ने सबको हैरान कर दिया ।गंभीर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन से वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा और तीन इंडिया के नंबर one गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया । उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है । उन्होंने खुद को वीरेंद्र सहवाग के साथ के बतौर ओपनर चुना है। जबकि राहुल द्रविड़ को तीसरे और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुकार को चौथे नंबर पर रखा । वही गंभीर ने विराट कोहली को अपनी इस लिस्ट में  5वें नंबर पर रखा है।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते है। वो कुछ भी कहने से जरा भी कतराते नहीं ।  ऐसा ही हमे देखने को मिला उनकी इस ऑल टाइम इंडिया प्लेइंग इलेवन में । जिसमे उन्होंने ने विराट कोहली को तो जगह दी लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इसमें जगह नहीं दी । गंभीर ने अपनी इस लिस्ट में दो तेज़ गेंदबाज़ के साथ दो स्पिनर को शामिल किया है स्पिनर में उन्होंने अनिल कुंबले के साथ आर अश्विन को चूना जबकि तेज़ गेंदबाज़ो में उन्होंने ज़हीर खान से साथ इरफ़ान पठान को रखा ।

स्पोर्ट्स कीड़ा ने गंभीर का एक वीडियो शेयर किया । जिसमे उनसे अपनी इंडिया इलेवन चुनने को कहा गया । जिसमे उन्होंने खुद को सहवाग के साथ बतौर ओपनर चुना और रोहित शर्मा को बाहर रखा। गंभीर ने इलेवन के चयन में कहा, मैं और सहवाग बतौर ओपनर टीम में होंगे। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर, विराट कोहली 5वें स्थान पर। युवराज सिंह छठे स्थान पर तो महेंद्र सिंह धोनी सातवें नंबर पर, अनिल कुंबले 8, आर अश्विन 9वें नंबर पर, इरफान पठान को मैं 10वें स्थान पर रखना चाहूंगा और जहीर खान का नंबर सबसे आखिर में होगा।

टीम इंडिया के लिए गंभीर की ऑल टाइम इलेवन (सभी फॉर्मेट के लिए)

वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, जहीर खान।
Advertisement
Advertisement