जल्द होगा IND और PAK के बीच टेस्ट सीरीज, कप्तान ने किया खुलासा!
IPL 2024 के सभी मुकाबले बड़े रोमांचक हो रहे हैं लेकिन आईपीएल के बीच अचानक भारत - पाकिस्तान के मुकाबले की ज़िक्र क्यों होने लगी ? कही ये संकेत तो नहीं कि बहुत जल्द एक बार फिर भारत - पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज देखने को मिलेगी ? आखिर इसकी चर्चा अचानक क्यों होने लगी ? कौन है वो जिसने भारत - पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को छेड़ दिया ? ये वो सवाल हैं जो इस वक़्त क्रिकेट फैंस के मन में चल रहे हैं। ये सवाल उठने भी लाज़मी हैं क्योंकि कई साल बीत गए हैं भारत - पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज अब तक नहीं हुई हैं ।लेकिन अब इस मुद्दे को किसी एक ऐसे शख्स ने छेड़ दिया है कि अब लगता है बहुत जल्द भारत - पाकिस्तान आमने - सामने होंगे और इस बार बहुत बड़ा फर्क ये होगा कि दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट में नहीं बल्कि द्विपक्षीय सीरीज में आमने - सामने होंगे।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच लम्बे वक़्त से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गयी है | वजह किसी से छिपी नहीं है, वजह हर कोई जानता हैं। पहला भारत - पाकिस्तान के बीच सरहद वाले रिश्ते ठीक नहीं है और दूसरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी साल 2012 -13 के बाद वो भरोसा भारत का नहीं जीता जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हो सके। हालांकि दोनों ही टीमें ICC टूर्नामेंट में आमने -सामने नज़र आती हैं।आखिरी बार ODI वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था और आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर ये दोनों आमने -सामने होंगी।
लेकिन कौन नहीं चाहता भारत - पाकिस्तान आमने - सामने हो। कौन नहीं चाहता एक बार फिर नियमित रूप से भारत - पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज हो। दोनों ही देश ऐसे हैं जहां क्रिकेट को पूजा जाता है। जहां क्रिकेट को धर्म माना जाता है। लेकिन चीजें वहीँ पर समाप्त हो जाती हैं, सरहदी रिश्तों पर। लेकिन अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने बड़ा खुलासा किया है और द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इच्छा जताई है जिस पर उन्होंने खुल कर बात की है।
दरअसल रोहित शर्मा से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि - अगर भारत और पाकिस्तान के बीच नियमित रूप से द्विपक्षीय सीरीज़ न्यूट्रल वेन्यू पर शुरू होती है तो क्या वह पसंद करेंग ? जिस पर रोहित शर्मा ने कहा - "पाकिस्तान एक अच्छी टेस्ट टीम है और उनके पास एक बेहतरीन गेंदबाज़ी लाइन-अप है। अगर हम किसी विदेशी ज़मीन पर खेलते हैं, तो यह एक बहुत अच्छा Competition होगा।"मुझे अच्छा लगेगा, यह दोनों टीम के बीच एक शानदार मुकाबला होगा। हम आईसीसी ट्रॉफियों में उनके खिलाफ खेलते हैं, मैं सिर्फ क्रिकेट देख रहा हूं, शानदार प्रतियोगिता, तो क्यों नहीं?’ रोहित आगे कहते हैं -"अंत में हमें अच्छा क्रिकेट देखना है और दोनों देशों के बीच अच्छी प्रतियोगिता हो सकती है। मैं pure क्रिकेट के नज़रिये से बात कर रहा हूं और इसमें कुछ भी नहीं है। मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच अच्छी सीरीज होगी।"
आपको बता दें रोहित शर्मा ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर खुल कर बात की है और इच्छा जताई है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हो। और साल 2007 - 2008 के बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज हुई ही नहीं है। ये बहस काफी लम्बे वक़्त से दोनों देशों के बोर्ड के बीच होती रही है कि भारत पाकिस्तान नहीं जायेगा और पाकिस्तान भारत नहीं आएगा। जिसे लेकर साल 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों की मेज़बानी करने का प्रस्ताव भारत - पाकिस्तान के सामने रखा था। कई बार इस पर भी बात हो चुकी है कि भारत - पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर अपनी सीरीज खेल सकती है जैसे श्रीलंका, बांग्लादेश या UAE जैसे देशों के उदाहरण दिए गए। लेकिन बात कभी बनी नहीं। रही बात एशिया कप या ODI वर्ल्ड कप की तो उस वक़्त इन हालातों में पाकिस्तान को भारत आना पड़ा था ये सभी को पता है और एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू चुने गए थे।
अगले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है ऐसे में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत पाकिस्तान जायेगा ? खैर वो बाद की बात है लेकिन फ़िलहाल रोहित के बयान ने भारत - पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज़ कर दी हैं। अब देखना होगा न्यूट्रल वेन्यू पर ही सही भारत-पाकिस्तान के बीच कब तक नियमित तौर पर द्विपक्षीय सीरीज शुरू होते हैं।