Sonu Sharma की कहानी : Haryana का वो गेंदबाज जिसे भारत का शेन वॉर्न कहा जाता था?
Sonu Sharma भारतीय क्रिकेट जगत में वो नाम है जिसने भले ही टीम इंडिया के लिए ना खेला हो लेकिन भारतीय क्रिकेट में खेलने वाले कई दिग्गजों ने उनके साथ मैदान शेयर किया है, घरेलु क्रिकेट में इनकी कहानी लाजवाब है यही वजह है कि एक वक्त ऐसा भी था जब इन्हें भारत का शेन वॉर्न कहा जाता था, क्या क्या है इनकी पूरी कहानी।