Advertisement

एक नहीं 13 बार सिर में लगी बॉल ,मात्र 26 की उम्र में इस खिलाडी ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ विल पुकोस्की ने 26 साल की उम्र में क्रिकेट से सन्यास ले लिया है ।
एक नहीं 13 बार सिर में लगी बॉल ,मात्र 26 की उम्र में इस खिलाडी ने लिया संन्यास
Will Pucovski : ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे  सुनकर सभी हैरान हो गए है । ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ ने मात्र 26 साल की उम्र में क्रिकेट से सन्यास ले लिया है जी हाँ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज Will Pucovski  ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला ले लिया है।भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले पुकोस्की ने सिर्फ 1 ही मैच खेला है । ऐसी क्या मज़बूरी रही की पुकोस्की को अपने क्रिकेट करियर पर ब्रेक लगाना पड़ रहा है। चलिए  बताते है आपको की क्या है पूरा मामला। 


एक समय विल पुकोस्की को डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया का अगला ओपनर बल्लेबाज माना जा रहा था। लेकिन बार बार सिर पर चोट लगने के चलते उन्हें अपना  प्रोफेशनल क्रिकेट करियर खत्म करना पड़ा । विल पुकोस्की को मेडिकल कारणों के चलते यह बड़ा फैसला लेना पड़ा। पुकोस्की को बार बार सिर पर चोट लगने लगी और उन्हें आखरी चोट मार्च में लगी जो उनके लिए घातक साबित हुई। और इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें खेल से दूर रहने की सलाह दी। 


पुकोस्की की किस्मत इतनी ख़राब थी की उन्हें एक बार दो नहीं 13 बार सिर में गेंद लगी ।जिसकी  वजह से मेडिकल पैनल ने उन्हें तीन महीने पहले ही संन्यास लेने की सलाह दे दी थी । पुकोस्की के साथी खिलाड़ियों को ये जानकर किसी भी तरह की हैरानी नहीं हुई । क्यूंकि उन्होंने ने  पुकोस्की को पूरे प्री-सीजन ट्रेनिंग करते नहीं देखा है।

अगर बात करें पुकोस्की के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने छोटे से करियर में 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 45.19 की औसत से 2350 रन बनाए। जिसमे से 7 शतक शामिल है । उन्होंने ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ एक टेस्ट  मैच खेला है । ये मैच उन्होंने 2020/21 में सिडनी में भारत के खिलाफ खेला था जिसकी पहली पारी में उन्होंने 62 रन और दूसरी पारी में 10 रन बनाए। 

Advertisement

Related articles

Advertisement