शुरू हुआ जीत का आगाज़, Gautam Gambhir ने आते ही तूफानी टीम बन गई Team india
गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया बदल जाएगी इसकी उम्मीद हर कोई कर रहा था और इसकी शुरुवात हमें टीम इंडिया के श्री लंका दौरे से दिख गई है।गौतम गंभीर ने अपने एरा का आगाज़ भारत और श्री लंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज से की और शुरुवात ऐसी रही कि जिसकी कल्पना किसी ने की भी नहीं थी।आख़िरकार गौतम गंभीर ने अपने चक्रव्यूह में श्री लंका को फंसा दी दिया।
कभी सोचा नहीं था गौतम गंभीर के एरा का आगाज़ कुछ इस तरह होगा।टीम इंडिया की स्क्वाड तो बदली ही साथ ही भारतीय बल्लेबाज़ गेंद डालना सिख गए और गेंदबाज़ रन बनाना। ये तो हर कोई सोच के चल रहा था कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया बदल जाएगी और इसकी शुरुवात हमें टीम इंडिया के श्री लंका दौरे से दिख गई है। गौतम गंभीर ने अपने एरा का आगाज़ भारत और श्री लंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज से की और शुरुवात ऐसी रही कि जिसकी कल्पना किसी ने की भी नहीं थी। गौतम गंभीर की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अपना पहला सीरीज खेला जिसमें टीम इंडिया की शानदार जीत हुई। जिसके पीछे गंभीर की बनाई हुई कई रणनीति थी जिसका फायदा भारतीय टीम को हुआ।
<>
जब श्री लंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ था तब हर कोई हैरान था कि गौतम गंभीर ने आते ही टीम इंडिया को बदल दिया। टी 20 फॉर्मेट में गंभीर ने आते ही इतना बड़ा फैसला ले लिया कि हार्दिक पंड्या को कप्तानी से बाहर कर दिया और सूर्यकुमार यादव को टी 20 का कप्तान बना दिया और उपकप्तान शुभमन गिल को बना दिया। ये तो रही बात सिर्फ टी 20 फॉर्मेट की इसके अलावा भी गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों पर एक्शन ले लिया।
ODI फॉर्मेट के लिए गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा। विराट कोहली जैसे बड़े सीनियर खिलाड़ियों को छुट्टी से वापस बुला लिया। रियान पराग को टी 20 और ODI दोनों में मौका दे दिया। अब इतना तो पक्का है कि गंभीर की कोचिंग में ODI में भी टीम इंडिया का जलवा जरूर दिखेगा।
ये तो बस वो बदलाव हैं जो आते ही टीम में किये गए लेकिन जब बात मैदान की बात आई तो टी 20 सीरीज के आखिरी यानि कि तीसरे मुकाबले में ऐसा कुछ देखने को मिला जिसका जवाब सच में लाजवाब था। इतने सालों से टीम इंडिया जिस बात को लेकर रोटी रही वो गंभीर ने आते ही सुलझा दिया। टॉप आर्डर में गेंदबाज़ की कमी और बॉलिंग डेप्थ को लेकर जो बात होती थी वो सब अब क्लियर हो गया है।
श्री लंका के खिलाफ 19वें ओवर में गंभीर ने 19वें ओवर में रिंकू सिंह से गेंद डलवा दिया सिर्फ इतना ही नहीं 20वें ओवर में सूर्यकुमार यादव गेंदबाज़ बन गए। रिंकू सिंह गेंदबाज़ी करने उतरे तो एक ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम कर लिए और वहीँ सूर्यकुमार यादव गेंदबाज़ी करने आये तो सूर्या ने भी 1 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट ले लिए। और मैच सुपर ओवर में चला गया जो इस मैच का टर्निंग पॉइंट था जिसने टीम इंडिया की जीत लिख दी। टीम इंडिया ये सीरीज गौतम गंभीर के कोचिंग में पहली बार में ही 3 -0 से जीत गई।
हालांकि इससे पहले गंभीर के निर्णय पर कई सवाल खड़े किये थे लेकिन अब उन सवालों के जवाब गंभीर दे चुके हैं वो भी सीरीज जीतकर। आगे भी यही उम्मीद है कि गंभीर जो भी निर्णय लेंगे वो टीम इंडिया के हित में होगा। और शायद ये तो बस गंभीर का ट्रेलर था पूरी पिक्चर तो अभी बांकी है।