Advertisement

शमी और अय्यर का टीम इंडिया से क्यों कटा पत्ता बड़ी वजह सामने आई !

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ। 16 सदस्यीय इस टीम में 2 खिलाड़ी की वापसी की बड़ी उम्मीद थी । लेकिन दोनों खिलाड़ियों के साथ उनके फैंस को भी निराशा हाथ लगी । श्रेयस अय्यर जहां रेड बॉल क्रिकेट में खराब फार्म की वजह से नहीं चुने गए । तो वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी अब तक अपनी चोट से पूरी तरीके से उभर नहीं पाएं है।
शमी और अय्यर का टीम इंडिया से क्यों कटा पत्ता बड़ी वजह सामने आई !
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में क्यों नहीं चुने गए श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी,  दोनों दिग्गजों के चयन ना होने पर क्रिकेट जगत में मची खलबली 48 घंटे बाद चयन ना होने की बड़ी वजह सामने आई, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की आने वाले इस सीरीज से हो सकती है वापसी लेकिन देनी होगी कड़ी परीक्षा। 

बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है, जिनमें विराट कोहली, रोहित,बुमराह,केएल राहुल जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की जगह बनी है लेकिन इस 16 सदस्यीय टीम में जिन दो दिग्गजों का चयन नही हुआ। उसकी वजह से हर कोई हैरान है। बता दें कि टीम इंडिया के चयन के दौरान श्रेयस अय्यर और मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन तय माना जा रहा था लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी। ऐसे में करीब 2 दिन बाद दोनों खिलाड़ियों के चयन ना होने और साथ ही टीम इंडिया में कब इनकी वापसी होगी, इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। 

<>

आखिर श्रेयस अय्यर का क्यों नहीं हुआ चयन ?

दरअसल एक ख़बर के अनुसार श्रेयस अय्यर की रेड बॉल क्रिकेट में खराब परफॉर्मेंस सेलेक्शन न होने की बड़ी वजह बना, अय्यर का साल 2024 में रेड बॉल क्रिकेट में काफी खराब प्रदर्शन रहा, वहीं अय्यर फिटनेस टेस्ट में भी फेल रहे, रणजी ट्रॉफी में भी अय्यर के न खेलने की वजह से BCCI के अधिकारी नाराज़ चल रहे थे। जिसकी वजह से उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया गया, अय्यर मिडिल ऑर्डर में चौथे स्थान के काफी शानदार बल्लेबाज़ हैं लेकिन फिटनेस समस्या और हालिया रेड बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म उनके चयन ना होने की बड़ी वजह बना, फिलहाल टीम इंडिया की आने वाले टेस्ट सीरीज में अय्यर को मौका मिल सकता है। 

मोहम्मद शमी के चयन न होने की सबसे बड़ी वजह  ?

टेस्ट,वनडे और T20 यानी तीनों फॉर्मेट के टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही लगातार बाहर चल रहे हैं, लेकिन बीते जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे के लिए टीम का चयन कर रहे अजीत अगरकर ने शमी की वापसी पर बड़ा बयान दिया था। 

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगरकर ने शमी की फिटने को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। अगरकर से जब शमी की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा - "कि शमी ने गेंदबाजी करना तो शुरु कर दिया है और वो सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं, अब देखना होगा कि वो वापसी कर पाते हैं या नहीं। मुझे एनसीए में मौजूद लोगों से बात करनी होगी, ऐसे में बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में शमी का चयन ना होना थोड़ा हैरान कर देने वाला रहा और खबरों के मुताबिक दूसरे टेस्ट के लिए भी शमी का चयन न होना तय माना जा रहा है। 

शमी किन वजहों से चल रहे बाहर और कब होगी वापसी ?

शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी लेकिन इस चोट के बावजूद शमी ने इंजेक्शन के सहारे फाइनल तक के मुकाबले खेले थे, फरवरी 2024 में उनकी टखने की सर्जरी हुई, शमी आईपीएल 2024 का भी हिस्सा नही बने, तब से लेकर अब तक शमी आराम कर रहे हैं। BCCI शमी पर कोई दबाव नहीं डाल रहा, शमी पूर्ण रूप से जब तक ठीक नहीं हो जाते, तब तक वो कोई मुकाबला नहीं खेलेंगे। वहीं शमी को टीम इंडिया में वापसी से पहले अपनी फिटनेस को लेकर परीक्षा देनी पड़ सकती है। 11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के सीजन की शुरुआत हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि शमी बंगाल की रणजी टीम में चुने जा सकते हैं और वो रणजी मुकाबला खेल सकते हैं कुल मिलाकर घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में शमी अपनी फिटनेस और फॉर्म अगर दोनों साबित कर पाते हैं। तो टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज से वो वापसी कर सकते हैं, बता दें कि बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के साथ अपने घरेलू मैदान पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 
Advertisement
Advertisement