Advertisement

शोक में डूबा पूरा क्रिकेट जगत,नहीं रहे भारतीय दिग्गज अंशुमन गायकवाड़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ लम्बे वक्त से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन 31 जुलाई की देर रात उनका निधन हो गया।पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा हुआ है और उनके भारतीय क्रिकेट में दिए गए योगदान को याद कर रहा है ।
शोक में डूबा पूरा क्रिकेट जगत,नहीं रहे भारतीय दिग्गज अंशुमन गायकवाड़
आज के दिन पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा हुआ है क्योंकि भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ अब इस दुनिया में नहीं रहे वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 31 जुलाई की रात को ये दुखद खबर सामने आती है कि अब हमारे बीच अंशुमन गायकवाड़ नहीं रहे।वो इस दुनिया को छोड़कर हमेशा - हमेशा के लिए शून्य में समां गए हैं।  

<>

अंशुमन गायकवाड़ ने जो जगह अपनी भारतीय टीम में बनाई है जो योगदान उन्होंने दिया है उसे कभी कोई नहीं भूल सकता।भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंशुमान गायकवड़ ने 71 साल की उम्र में गुजरात के वडोदरा में अंतिम सांसे ली। कुछ वक़्त पहले खबर आई थी कि वो काफी लम्बे समय से बीमार हैं वो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। 

जब उनकी ये बीमारी सामने आई थी तब पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने BCCI से मदद की गुहार लगाई थी ताकि अंशुमन गायकवाड़ का ईलाज आसनी से हो पाए जिसके बाद BCCI सचिव जय शाह ने भी उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था और 1 करोड़ रूपये का पैकेज दिया था ब्लड कैंसर से जूझ रहे अंशुमन गायकवाड़ को पहले इलाज के लिए लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें वड़ोदरा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अफसोस इतनी जदोजहद के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और 31 जुलाई की देर रात खबर आई कि उनका निधन हो गया है। 

आपको बता दें साल 1974 में अंशुमन गायकवाड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था उन्होंने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले हैं। साथ ही वो दो बार वर्ल्ड कप का हिस्सा भी रह चुके हैं पहली बार साल 1975 और दूसरी बार साल 1979 में। उनके इस करियर में उन्होंने दो शतकों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ 201 का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।साथ ही वो टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं। 

अब जब वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं तो  पूरा देश उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुःख की घड़ी में शोक व्यक्त करते हुए लिखा - "श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे। उनके निधन से दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।"



वहीँ BCCI सचिव जय शाह ने भी लिखा - "श्री अनशुमन गायकवाड़ के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। संपूर्ण क्रिकेट जगत के लिए हृदयविदारक। उनकी आत्मा को शांति मिले"।


 
साथ ही हर कोई सभी भगवान से यही प्राथना कर रहा है कि श्री अनशुमन गायकवाड़ की आत्मा को शांति मिले। 
Advertisement
Advertisement