Advertisement

क्रिकेट जगत में चल रहे परिवारवाद की खुल गई पोल, जय शाह समेत रोहन जेटली भी आये लपेटे में !

ICC के पूर्व चेयरमैन ग्रेग बार्कले का 30 नवंबर को कार्यकाल ख़त्म होने वाला है और उससे पहले BCCI सचिव जय शाह को इस पद की जिम्मेदारी दे दी गई है, वो ICC इतिहास में सबसे युवा चेयरमैन बने हैं लेकिन इसी के साथ वो पांचवे ऐसे भारतीय चेयरमैन बने हैं जिन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इससे पहले 4 भारतीय भी इस पद की कमान संभल चुके हैं।
क्रिकेट जगत में चल रहे परिवारवाद की खुल गई पोल, जय शाह समेत रोहन जेटली भी आये लपेटे में !
क्या वाकई क्रिकेट जगत में परिवारवाद चल रहा है ? क्या नेपोटिजम के चलते ही जय शाह को ICC का नया चेयरमैन बनाया गया है ? क्या पिताजी के चलते बेटा इतनी उंचाईओं पर पंहुचा है ? ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ यही सवाल जय शाह पर दागे जा रहे हैं, उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया गया है। जय शाह जैसे को लेकर जैसे ही खबर आई कि वो ICC के नए चेयरमैन बन गए हैं वैसे ही उनपर नेटटिजम का ठप्पा लगा दिया गया, पहले गुजरात क्रिकेट असोसिएशन फिर BCCI और अब ICC, एक - एक कर हर जगह सर्वोच्च पद की कुर्सी जय शाह को आसानी से मिल रही है। 
वैसे तो ये इल्ज़ाम भारतीय क्रिकेट जगत में अक्सर लगता आया है कि यहां नेपोटिजम ही चलता है और ये पहली बार नहीं है कि BCCI के सचिव जय शाह को नेपोटिजम कहा जा रहा है, इससे पहले भी उनपर ये इल्ज़ाम लग चुका है, उन्हें हमेशा यही कहा जाता है कि गृहमंत्री अमित शाह के बेटे होने के नाते जय शाह को कोई भी कुर्सी आसानी से मिल जाती है, जबकि उन्हें क्रिकेट का C भी नहीं पता। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर जय शाह को खूब ट्रोल किया जा रहा है। 

<>

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जैकी यादव ने जय शाह की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है - "सरकार BJP की आ जायेगी और अमित शाह जी का बेटा BCCI का सचिव बन जायेगा मगर, तुम्हारा बेटा इनमें से ही कोई एक होगा। सरकार कांग्रेस की आ जायेगी और खड़गे जी का बेटा BCCI का सचिव बन जायेगा मगर। तुम्हारा बेटा इनमें से ही कोई एक होगा" आगे यूजर ने और भी पार्टियों का ज़िक्र किया है। 

अनुराधा पटेल नाम के यूजर ने तंज कस्ते हुए लिखा है - "परिवारवाद पर कोई कुछ नहीं बोलेगा"

हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा - "बिल्कुल सही बात है जैकी। अमित शाह ने मुलायम, लालू, गाँधी परिवार, बाला साहेब , करुणानिधि आदि से सीख लेते हुए अपने बेटे का बेहतर भविष्य सेट कर दिया। जय ने भी वही कठिन तपस्या और कड़ी मेहनत किया जो अखिलेश, राहुल, तेजस्वी आदि ने किया है अपना मुकाम हासिल करने में। जय शाह में भी वही प्रतिभा, जुनून और लगन है जो राहुल गाँधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव आदि लोगों में है।" 

भरत नाम के यूजर ने लिखा - "पिताजी का कमाल हैं बेटा तो यू ही पहलवान हैं"

एक और यूजर ने लिखा है - "सब अमित शाह की कृपा है"

जसवंत नाम के यूजर ने लिखा - "बाप अगर अमित शाह हो तो बेटा बिना क्रिकेट खेलें भी आईसीसी चेयरमैन बन सकता है, हैं ना?"

तो देखा आपने किस तरह जय शाह को ट्रोल किया जा रहा है और साथ ही रोहन जेटली को लेकर भी ऐसा ही कुछ कहा जा रहा है उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वो BCCI के नए सचिव बनेंगे और जय शाह के पद की जिम्मेदारी लेंगे, वो भी इसलिए क्योंकि वो भी राजनीती घराने से तालुक रखते हैं, वो अरुण जेटली के बेटे हैं। 

लेकिन अगर जय शाह के कामों को देखा जाये तो भले ही उनका बैकग्राउंड क्रिकेट नहीं है लेकिन उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम, महिला और पुरुष दोनों के लिए बहुत कुछ किया है,उन्होंने टीम के लिए बड़े - बड़े निर्णय लिए हैं, और ना सिर्फ इंटरनेशनल बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने खिलाड़ियों के लिए उनका भविष्य देखते हुए कई निर्णय लिए हैं, जय शाह की टीम में सक्रियकता हमेशा दिखाई देती है, उनकी निगरानी में टीम इंडिया को एक अलग और नई दिशा मिली है। एक वजह ये भी है कि उन्हें ICC के चेयरमैन पद के लिए चुना गया है। 
Advertisement
Advertisement