Advertisement

वो खिलाड़ी जिसने अपनी कप्तानी में भारत को विजेता बनाया, दिल में छेद था फिर भी वर्ल्ड कप जिताया

भारत के पूर्व अंडर 19 के कप्तान यश धुल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिन्होंने साल 2022 में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताया था, यश धुल के बारे में हाल ही में ये बड़ा खुलासा हुआ है कि उनके दिल में एक छेद था, जिसकी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी और 21 साल की उम्र में उन्हें क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था।
वो खिलाड़ी जिसने अपनी कप्तानी में भारत को विजेता बनाया, दिल में छेद था फिर भी वर्ल्ड कप जिताया
एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है वो भी उस भारतीय टीम के खिलाड़ी को लेकर जिसने अपनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप जिताया, ये एक ऐसी खबर है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है,क्योंकि  इस खिलाड़ी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है, खुलासा ऐसा वैसा नहीं बल्कि खुलासा ऐसा है कि आपका भी दिल सहम उठेगा, आखिर कौन है वो खिलाड़ी और क्या है पूरी खबर ।
 
<>

दरअसल ये खबर है भारत के पूर्व अंडर 19 के कप्तान यश धुल को लेकर, जिन्होंने साल 2022 में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताया था, यश धुल के बारे में हाल ही में ये बड़ा खुलासा हुआ है  कि उनके दिल में एक छेद था, जिसकी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी और 21 साल की उम्र में उन्हें क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था, यश धुल अभी मात्र 21 साल के जरूर हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी, बल्कि अपने मन में हमेशा क्रिकेट के प्रति स्नेह रखा, खेलने की ललक रखी। 

आपको बता दें यश धुल के कोच राजेश नागर ने एक बातचीत के दौरान यश धुल को लेकर इस बात का खुलासा किया और बताया कि - नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अंडर-23 हाई परफॉरमेंस कैंप के रूटीन स्कैन के दौरान इस बात का पता चला था कि यश धुल के  दिल में एक छोटा सा छेद है । जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई, उनके दिल में छेद वैसे तो बचपन से था लेकिन इसका पता बाद में चला, हालांकि उन्होंने ये भी  कहा - "वैसे ये कोई गंभीर सर्जरी नहीं थी, उसे सर्जरी के बाद ठीक होने में करीब 10 से 15 दिन लगे थे, लेकिन यश धुल अभी भी 80 प्रतिशत ही फिट है, 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं, जो अच्छी बात है वो ये है कि एनसीए ने उन्हें खेलने के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया है।"

यश धुल की सर्जरी जुलाई के पहले की गई थी लेकिन अब वो मैदान में वापसी भी कर चुके हैं, वो इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं। 
जहां उन्होंने अपने दिल में छेद होने और सर्जरी को लेकर कहा कि - "शुरुआत में कुछ समस्याएं आईं, लेकिन मैंने खुद को रिकवर कर लिया है। थोड़ा वक्त लग रहा है, लेकिन मैं सकारात्मक हूं और अपने खेल को 100 प्रतिशत दूंगा।"

यश धुल ने अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैच, में यश ने 40 पारियों में 1610 रन बनाए हैं जिसमें उनकी एवरेज 44.72 की रही, इस दौरान उनके नाम  5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका उच्चतम स्कोर 200* रन है। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 16 पारियों में 588 रन बनाए और इस दौरान उनका एवरेज 49.00 का रहा , साथ ही इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक भी उनके नाम रहे, वहीँ  टी20 में 18 पारियों के दौरान 588 रन बनाये जिसमें उनकी एवरेज 45.23 की रही। वो आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं लेकिन यहां वो कुछ कमाल नहीं कर पाए। 
 
लेकिन यश धुल का यह सफर दिखाता है कि वे न सिर्फ एक अच्छे क्रिकेटर हैं, बल्कि मुश्किल हालात में भी हार न मानने वाले खिलाड़ी हैं। 
Advertisement
Advertisement