Advertisement

India-Bangladesh Test Series में ध्वस्त होंगे ये 5 महारिकॉर्ड !

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है । इनमें डॉन ब्रैडमैन,राहुल द्रविड़,सचिन तेंदुलकर, चेतेश्वर पुजारा,जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों का रिकॉर्ड शामिल है । इन सभी के रिकार्ड पर सबसे ज़्यादा विराट कोहली की नज़र है ।
India-Bangladesh Test Series में ध्वस्त होंगे ये 5 महारिकॉर्ड !
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। सीरीज की शुरुआत दो टेस्ट मैचों से होगी और उसके बाद में 3 T20 मुकाबले खेले जाएंगे ।चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में पहले मुकाबले की शुरुआत होगी। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।क्योंकि जहां टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए टेस्ट मुकाबले में अपराजेय रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। और उसके हौसले सातवें आसमान पर है।


बता दें। कि भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं। तो वहीं 2 मुकाबला ड्रॉ हुआ है। बांग्लादेश को अब तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मुकाबले में जीत नहीं मिली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया प्रचंड फॉर्म में है।और बांग्लादेशी टीम को अपने घर में रौंदते हुए अपराजेय रहना चाहेगी। लेकिन इन सब से हटकर इन दिग्गज खिलाड़ियों की नज़र उन 5 धांसू महा-रिकॉर्ड पर है। जो इस सीरीज में ध्वस्त हो सकता है। ये सभी रिकॉर्ड्स उन खिलाड़ियों का है। जो टेस्ट क्रिकेट के सबसे खतरनाक और महान बल्लेबाज माने जाते थे। तो चलिए बिना कोई देरी किए उन 5 महारिकार्ड पर नज़र डालते हैं। जो इस सीरीज में टूटने की कगार पर है।

1- सचिन, गावस्कर,द्रविड़ जैसे टेस्ट दिग्गजों के बीच किंग कोहली मारेंगे एंट्री ! 


क्रिकेट के किंग विराट कोहली जब-जब किसी भी मुकाबले उतरते हैं। तो किसी न किसी का रिकॉर्ड उनके निशाने पर रहता है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली अगर 152 रन बना लेते हैं। तो वो टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा 9000 रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हो जाएंगे। इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम के इतिहास में सिर्फ 3 ही ऐसे खिलाड़ी हैं। जो 9000 रन या उससे ज़्यादा का आंकड़ा पार कर पाए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज नाम शामिल है। विराट ने अब तक कुल 113 टेस्ट मुकाबलों में 49.15 के औसत से 8848 रन बनाएं हैं.। जिनमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है।


2 - सहवाग का खतरनाक रिकॉर्ड "हिटमैन" के निशाने पर !


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने T20 और वनडे मुकाबलों में छ्क्के जड़ने का कई रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही रखा है। लेकिन अब बारी है टेस्ट मुकाबलों की।हिटमैन यानि रोहित शर्मा अगर इस टेस्ट सीरीज में 7 छक्के जड़ते हैं। तो वो क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। किसी भी भारतीय खिलाड़ी  द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अब तक वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें कुल 90 छक्के जड़े हैं। और रोहित शर्मा ने अब तक 84 छक्के जड़े हैं। ऐसे में रोहित सिर्फ 7 छक्के और जड़ते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

3 - आर अश्विन के निशाने पर जहीर खान का रिकॉर्ड !


टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज जहीर खान का भी रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है। और ये रिकॉर्ड किसी तेज़ गेंदबाज के निशाने पर नहीं। बल्कि दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के निशाने पर है।  बता दें ।कि भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक खेले गए। टेस्ट मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है। जहीर खान ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें कुल 31 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें 23 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में अश्विन अगर 9 विकेट चटकाते हैं। तो दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।


4- टीम इंडिया के ‘द’ वॉल द्रविड़ और पुजारा का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली ! 


विराट कोहली की बात की जाए। तो वो इस टेस्ट सीरीज में 32 रन बनाते ही पुजारा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। आपको बता दें। कि पुजारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं। पुजारा ने अब तक 5 टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला है। जिनमें उनके नाम 468 रन है। और वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने अब तक 6 टेस्ट मुकाबलों में 437 रन बनाएं हैं। वहीं कोहली द्रविड़ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जिन्होंने 7 टेस्ट में 560 रन बनाएं हैं। जिसके लिए विराट को सिर्फ 124 रनों की ज़रूरत है। सचिन तेंदुलकर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 820 रन बनाएं है।

5- सर डॉन ब्रैडमैन का भी रिकॉर्ड विराट के निशाने पर ! 


विराट कोहली के निशाने पर सर डॉन ब्रैडमैन का सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 29 शतक जड़े हैं। और विराट ने भी अब तक कुल 29 शतक जड़े हैं। ऐसे में अगर वो इस सीरीज में एक भी शतक जड़ते हैं। तो वो महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के 29 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

तो ये 5 महा रिकॉर्ड है। जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ध्वस्त होने की कगार पर है।

Advertisement
Advertisement