Paris Olympic 2024 में इन हसीनाओं ने बिखेरा अपना जलवा, बॉलीवुड की हेरोइन भी फेल
पेरिस ओलंपिक 2024 में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता और अपनी ओर सबका अपना ध्यान आकर्षित किया लेकिन इस बीच कुछ महिला एथलीट ऐसी भी रही जिन्होंने अपनी ख़ूबसूरती की वजह से सबका दिल जीता।
पेरिस ओलंपिक 2024 की 7 खूबसूरत एथलीट, पेरिस ओलंपिक की वो हसीना, जिनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए फैन, इन एथलीटों के सामने फेल हैं बॉलिवुड की हसीनाएं, पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो गया है, इस बार इस ओलंपिक में 114 देशों के एथलीट्स एक्शन में नजर आए, मेल के साथ - साथ कुछ फीमेल एथलीटों ने इस बार कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया, इस बार कुछ महिला एथलीट ऐसी रही जिन्होने मेडल बेशक ना जीता हो लेकिन उनकी खूबसूरती ने हर किसी का दिल जीत लिया, खूबसूरती भी ऐसी जिसे इंसान बस देखता रह जाए, चलिए आपको पेरिस ओलंपिक की उन हसीनाओं के बारे में बताते हैं, जिनकी खूबसूरती की इस वक्त तारीफ हो रही है।
<>
नंबर 1 - एलिका श्मिट (Alica Schmidt)
पेरिस ओलंपिक में एलिका श्मिट को सबसे खूबसूरत एथलीट बताया जा रहा है, जर्मनी की इस खूबसूरत एथलीट को ऑस्ट्रेलिया की एक मैगजीन कवरेज में ‘दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट’ तक कह दिया है, एलिका ने पेरिस ओलंपिक में 400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लिया था लेकिन, वो वहां मेडल नहीं जीत सकीं और 7वें नंबर पर रहते हुए उन्होंने इवेंट खत्म किया, एलिका बेशक अपने देश के लिए मेडल ना जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती से इस टूर्नामेंट में हर किसी का दिल जीत लिया है जिनकी खूबसूरती पर हर कोई फिदा हो गया है।
नंबर 2- लुआना अलोंसो (Luana Alonso)
पेरिस ओलंपिक 2024 में पैराग्वे की 20 साल की स्विमर लुआना अलोंसो की खूबसूरती की जमकर चर्चा हुई, खूबसूरती भी ऐसी कि साथी खिलाड़ियों ने ये तक कह दिया कि लुआना की वजह से वो अपेन खेल पर ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं जिसकी खबर सामने भी आई थी कि इस बात के चलते उन्हें ओलंपिक छोड़कर घर लौटना पड़ा, हालांकि इस बात को खुद लुआना ने गलत साबित किया था, लेकिन पानी में तैरती लुआना की तस्वीरें हर किसी के दिल को मोह लेती हैं, बेहद खूबसूरत लुआना इस बार ओलंपिक की सबसे खूबसूरत एथलीटों में से एक रहीं।
नंबर3- सुनीसा ली (Sunisa Lee)
अमेरिकी जिमनास्ट सुनीसा ली का नाम भी इस बार पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली खूबसूरत एथलीट्स में शुमार रहा, 2020 में ऑल-अराउंड गोल्ड और 2024 में अनइवन बार में ब्रॉन्ज जीतने वाली सुनीसा ली ने भी अपनी खूबसूरती से फैन्स के दिल को मोह लिया।
नंबर 4- अनिका डेलगाडो (Anicka Delgado)
इस ओलंपिक में अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में आईं अनिका डेलगाडो एक अमेरिकी और इक्वाडोरियाई स्विमर हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका की अनिका ने 50 मीटर और 100 मीटर फ्री स्टाइल में हिस्सा लिया था हालांकि उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पायी, भले ही वह मेडल नहीं जीत पाईं हो लेकिन उनकी खूबसूरती ने तहलका मचा दिया है।
नंबर 5 -एलेक्जेंड्रा वाल्श (Alexandra Walsh)
एलेक्जेंड्रा वॉल्श एक अमेरिकी प्रतिस्पर्धी तैराक हैं। वह सभी चार स्ट्रोक्स में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। 12 साल की उम्र से ही नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली एलेक्जेंड्रा महिलाओं की 200 मीटर फ्री स्टाइल में मेडल नहीं जीत पाईं..लेकिन इस हसीना ने हर किसी का दिल जीत लिया…
नंबर 6 - इवा स्वोबोडा (Ewa Swoboda)
पेरिस ओलंपिक 2024 में इवा स्वोबोडा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। पोलैंड की इस धावक ने 100 मीटर स्प्रिंट में अपनी बेहतरीन गति और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन वो पदक जीतने से चूक गईं, लेकिन उनके शरीर पर बने टैटू और उनकी ख़ूबसूरती ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।
नंबर 7 - यूलिया लेवचेंको (Yuliya Levchenko)
यूलिया लेवचेंको यूक्रेन की एक हाई जम्पर हैं, उन्होंने एथलेटिक्स में साल 2017 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।लेकिन वो ओलंपिक में पदक जितने से चूक गई लेकिन ख़ूबसूरती के मामले में वो आगे रही है। बहरहाल ये हैं वो 7 खूबसूरत एथलीट जो अपनी ख़ूबसूरती से पेरिस ओलंपिक में चर्चाओं में रहीं।