बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका ! सूर्या की कप्तानी में ऐसी होगी T20 टीम !
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया की संभावित टीम का ऐलान हो सकता है। इनमें ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस T20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर से हो रही है।
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 3 T20 मैचों की सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। ऐसे में जल्द ही इस T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम का ऐलान हो सकता है। T20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान में नजर आएगी। हार्दिक पांड्या एक बार फिर से बतौर खिलाड़ी सूर्या की कप्तानी में खेलते नज़र आ सकते है। T20 सीरीज के लिए ज्यादातर युवा खिलाड़ियों का मौका मिल सकता है। इनमें अधिकतर वह खिलाड़ी शामिल है। जिन्होंने इस साल अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। तो चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया के चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका
बता दें कि टीम इंडिया का चयन करने के दौरान चयनकर्ताओं की नजरें इन खिलाड़ियों पर ज़रूर होंगी। इनमें बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या,रियान पराग,रिंकू सिंह और शिवम दुबे को बड़ा मौका मिल सकता है। मिडिल ऑर्डर में यह चारों बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन,ईशान किशन या ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। इन तीनों विकेटकीपर में से 2 का खेलना तय माना जा रहा है। इनमें से संजू सैमसन और ईशान किशन का नाम शामिल है। ईशान बीते कई महीनों से टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट से बाहर नज़र आ रहे हैं। लेकिन हाल ही में घरेलू मुकाबले में ईशान के बल्ले से खूब रन निकले हैं। ऐसे में इनकी वापसी हो सकती है। वहीं ओपनिंग का दारोमदार यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा के कंधे पर हो सकता है। तेज़ गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह,आवेश खान और हर्षित राणा को सौंपी जा सकती है। अर्शदीप सिंह T20 के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। चहल टीम इंडिया की तरफ से T20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन बीते कई महीनों से वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से दूर नजर आ रहे हैं।
क्योंकि चयनकर्ताओं ने चहल को काफी दिन से टीम इंडिया से दूर कर रखा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि युजवेंद्र चहल की बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज से वापसी हो सकती है।
सूर्य की कप्तानी में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है। सूर्यकुमार यादव (कप्तान),ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल,अभिषेक शर्मा,संजू सैमसन,रियान पराग,रिंकू सिंह,शिवम दुबे,हार्दिक पांड्या,वाशिंगटन सुंदर,आवेश खान,अर्शदीप सिंह,हर्षित राणा,जीतेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी।
कब और कहां होंगे मुकाबले
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर,दूसरा 9 अक्टूबर दिल्ली,तीसरा और आखिरी मुकाबला 9 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।