Yuvraj Singh के उपर बनने वाली फिल्म में ये एक्टर निभाएगा युवराज का किरदार, युवी ने बताया नाम
युवराज सिंह के फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अब युवराज सिंह की जिंदगी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी....भूषण कुमार और रवि भगचांदका इस बायोपिक को मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. इस बायोपिक के एलान होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं कि क्रिकेटर का किरदार कौन निभाएगा? युवराज सिंह के रोल में कौन दिखेगा? तो जानिए युवराज सिॆह ने किसका नाम लिया।