Advertisement

21वीं सदी में हुआ ऐसा पहली बार, भारतीय टीम ने कर रच दिया इतिहास, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहली इनिंग ने भारतीय टीम का एक अलग रूप देखने को मिला। इस टेस्ट मैच में भारत ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज़ी कर इतिहास रच दिया, जो 21वीं सदी में पहली बार हुआ।
21वीं सदी में हुआ ऐसा पहली बार, भारतीय टीम ने कर रच दिया इतिहास, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
IND vs BAN Test MAtch : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो मौजूदा समय में कोई टीम सोच भी नहीं सकती। मै  खत्म होने से पहले ही भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि भारत की पहली पारी में ही यह कारनामा देखने को मिला, जब टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो 21वीं सदी में कोई और टीम नहीं बना पाई, अब क्या है वो रिकॉर्ड चलिए आपको बताते हैं। 

35 ओवरों में भारत ने मैच कर दिया घोषित


दरअसल बारिश की वजह से टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिनों तक भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच काफी प्रभावित हुआ। ऐसे में चौथे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक रणनीति अपनाई और तेजी से रन बनाकर पारी घोषित करने का फैसला लिया, जो एक ऐतिहासिक फैसला रहा। चौथे दिन बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाये। इसके बाद भारतीय टीम मैदान पर उतरी और बेहद आक्रामक तरीके से खेलते हुए 34.4 ओवरों में 285 रन बनाने में सफल रही। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। और इसी के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 21वीं सदी में 35 ओवरों से ही अपनी पारी घोषित कर दी हो, जो पिछले 70 सालों में दूसरी बार हुआ।

रोहित शर्मा ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए इस रणनीति को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। और यह पारी भारतीय टीम के लिए बहुत खास बन गई। भारत की इस शानदार पारी ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक नई चर्चा शुरू कर दी है। जहां टेस्ट मैचों को धीमा और लंबे समय तक चलने वाला खेल माना जाता है, वहीं भारतीय टीम ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इसे बिल्कुल अलग साबित कर दिया।

पहली पारी में भारत ने दिखा दी रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी -

भरतीय टीम ने ना सिर्फ 35 ओवर में मैच घोषित कर इतिहास रचा बल्कि इसके अलावा भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए।भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज रनों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की और महज 3 ओवरों में 50 रन बना दिए, जो टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 50 रन बनाने का नया रिकॉर्ड है। बात यही पर ख़तम नहीं हुई इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार रनों की बौछार करते हुए केवल 10.1 ओवर में 100 रन बना डेल, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन का रिकॉर्ड बन गया। सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद भी टीम रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाये जा रही थी, मात्र 18.2 ओवर में भारत ने 150 रन बनाये और 24.2 ओवर में 200 रन बनाकर एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सबसे खास बात यह रही कि भारतीय टीम ने 30.1 ओवर में 250 रन पूरे कर लिए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बन गया।

कानपुर में खेला गया भारत और बांग्लादेश के बीच यह टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया है, जहां टीम ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का शानदार प्रदर्शन कर सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट में इतिहास रच एक नया रिकॉर्ड बना दिया। 
Advertisement
Advertisement