इस एक तस्वीर ने खोल दी हार्दिक की पोल, इस वजह से पकड़ी गई आशिकी !
हार्दिक पंड्या की कैसे खुल गई पोल, क्या एक्स वाइफ नताशा ने निकाली भड़ास या फिर नई गर्लफ्रेंड ने रची साजिश, एक टैटू की वजह से मुसीबत में फंस गए भारतीय ऑलराउंडर, तलाक के बाद हार्दिक को लेकर जो बड़ा खुलासा हुआ है उसके पीछे उनकी खुद की एक बड़ी गलती बताई जा रही है, और वो गलती है उनके हाथ में टैटू होना जिसने उनका कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया है।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के आशिकी के चर्चे ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं, अभी तक उनके डिवोर्स को लेकर ख़बरें थमी भी नहीं थी कि नई गर्लफ्रेंड भी चर्चाओं में आ गई, पिछले कुछ महीने से लगातार हार्दिक पंड्या को लेकर कुछ न कुछ खबर लगातार सामने आ रही हैं, कभी वो प्रोफेशनल लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़े होते हैं तो कभी पर्सनल लाइफ में पत्नी और गर्लफ्रेंड से और अब तलाक के बाद हार्दिक को लेकर जो बड़ा खुलासा हुआ है उसके पीछे उनकी खुद की एक बड़ी गलती बताई जा रही है, और वो गलती है उनके हाथ में टैटू होना जिसने उनका कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया है।
<>
हाल ही में खबर आई थी कि हार्दिक पंड्या ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं और दोनों ने ग्रीस में होलीडे भी साथ में एन्जॉय किया, जिसके बाद दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई जिसमें हार्दिक और जैस्मीन वालिया एक ही लोकेशन पर नज़र आये, साथ ही हार्दिक ने जैस्मीन वालिया की कई फोटोज, पोस्ट लाइक भी किये हैं,सिर्फ इतना ही नहीं एक और बड़ी वजह थी जिसने दोनों के डेट करने वाली ख़बरों को तूल दिया और वो था एक टैटू। इस एक हिंट ने फैंस के कई डाउट क्लियर कर दिए।
दरअसल सोशल मीडिया पर जैस्मीन वालिया की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है और इस तस्वीर में जैस्मीन किसी स्विमिंग पूल के पास लेटी हुई नज़र आ रही हैं साथ ही उनके पास कोई और भी लेटा हुआ है। हालांकि उस शख्स की पूरी तस्वीर तो नहीं है ना ही उसका चेहरा दिखाई दे रहा है लेकिन उस मिस्ट्री मेन का हाथ और उसमें बना टैटू साफ़ दिखाई दे रहा है। और सबसे बड़ी बात उस मिस्ट्रीमैन का टैटू हार्दिक पंड्या के हाथ के टैटू से मेल खा रहा है।
इस एक टैटू ने हार्दिक और जैस्मिन दोनों के डेटिंग की खबर को मुहर लगा दी है, हालांकि अभी तक हार्दिक पंड्या ने ना ही अपने तलाक की वजह और ना ही जैस्मिन वालिया को लेकर कुछ कहा है इन सभी मुद्दों पर अब तक सभी चुप्पी साधे हुए हैं, यानि कि अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं।
इन सब के बीच अब हार्दिक के केरेक्टर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कहा जा रहा है कि पत्नी नताशा से तलाक लिए 1 महीना भी नहीं हुआ कि हार्दिक दूसरी लड़की को डेट करने लगे हैं और उसके साथ छुट्टियां बिता रहे हैं, इस बीच नताशा ने भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी एक्टिविटी कर दी थी जिससे हार्दिक पर चीटिंग, एब्यूजिंग जैसी चीजों को लेकर इल्ज़ाम लग रहे थे, नताशा ने सोशल मीडिया पर चीटिंग, एब्यूजिंग, टॉक्सिक रिलेशन से जुड़े कुछ पोस्ट लाइक किये जिससे ये साफ़ हो गया कि हार्दिक ने नताशा को धोखा दिया है।
खैर मामला क्या है वो अभी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है और ना ही इसे लेकर किसी ने चुप्पी तोड़ी है। अब बस सभी को इंतज़ार है कि हार्दिक अपने नए रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ते हैं।