Advertisement

दुनिया के वो तीन खौफनाक बल्लेबाज, जिन्हें अपनी गेंदबाज़ी से आउट करना चाहते हैं शोएब अख्तर !

पाकिस्तानी पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने हाल ही में ऐसा बयान दिया है जिसके वजह से वो चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने तीन ऐसे खौफनाक बल्लेबाजों का नाम लिया है जी मौजूदा समय में खेल रहे हैं और इन तीनों को अख्तर अपनी गेंदबाज़ी से आउट करना चाहते हैं।
दुनिया के वो तीन खौफनाक बल्लेबाज, जिन्हें अपनी गेंदबाज़ी से आउट करना चाहते हैं शोएब अख्तर !
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar , जिन्हें 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अपने आक्रामक और तेज गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध शोएब अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए क्रिकेट के तीन ऐसे वर्तमान बल्लेबाजों का नाम लिया है जिन्हें वह गेंदबाजी कर आउट करना चाहते हैं। जिसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस सूची में शामिल नहीं किया है। आखिर शोएब अख्तर ने किन बल्लेबाज़ों के नाम लिए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा की जगह किसे दी है चलिए आपको बताते हैं। 


दरअसल शोएब जब अख्तर से पूछा गया था कि वो मौजूदा समय के किन तीन बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाज़ी से आउट करना चाहेंगे, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के तीन नाम बताए। 

1. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

शोएब अख्तर ने जिस पहले बल्लेबाज का नाम लिया, वह हैं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। बेन स्टोक्स एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक शानदार गेंदबाज भी हैं। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मैच पलटने में काफी माहिर हैं। स्टोक्स की अटैकिंग अप्रोच और अहम् मुकाबलों में उनका प्रदर्शन देखते हुए शोएब अख्तर ने उन्हें आउट करना एक बड़ी चुनौती माना है । चलिए आपको बेन स्टोक्स के आकड़ें भी दिखाते हैं। 

बेन स्टोक्स के आंकड़े -

टेस्ट क्रिकेट - 105  मैच, 6508 रन, औसत 35.8, 13 शतक, 34अर्धशतक
वनडे क्रिकेट -114 मैच, 3463 रन, औसत 41.2, 5 शतक, 24 अर्धशतक
टी20 इंटरनेशनल - 43 मैच, 585रन, औसत 21.7, 1 अर्धशतक


2. विराट कोहली (Virat Kohli)

\

दूसरे नाम के तौर पर शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिया। विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उनकी फिटनेस से लेकर उनकी टेक्निक और प्रेशर में भी रन बनाने की क्षमता उन्हें और खास बनाती है। कोहली ने सभी फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है और यही वजह है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ कहा जाता है।यही वजह है कि अख्तर इस भारतीय धाक्कड़ बल्लेबाज़ को आउट करना चाहते हैं वो भी अपनी गेंदबाज़ी से।

विराट कोहली के आंकड़े -

टेस्ट क्रिकेट - 113 मैच, 8848 रन, औसत 49.1, 27 शतक, 30 अर्धशतक
वनडे क्रिकेट - 295 मैच, 13906 रन, औसत 58.2, 50 शतक, 72 अर्धशतक
टी20 इंटरनेशनल - 125 मैच, 4188 रन, औसत 48.7, 1 शतक, 38 अर्धशतक

3. बाबर आजम (Babar Azam)


तीसरे नंबर पर शोएब अख्तर ने किसी और बल्लेबाज़ का नहीं बल्कि बाबर आज़म का नाम लिया है। हालांकि बाबर का साल 2024 अभी तक कुछ ख़ास नहीं गया है, वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन अक्सर उनके टेक्निक की तारीफ की जाती है और उन्हें पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। यहां तक कि पाकिस्तान में बाबर की तुलना किंग कोहली से की जाती है। यही वजह है कि शोएब अपनी गेंदबाज़ी से बाबर को भी आउट करना चाहते हैं। 

बाबर आजम के आंकड़े -

टेस्ट क्रिकेट - 54 मैच, 3962 रन, औसत 44.5, 9 शतक, 26 अर्धशतक
वनडे क्रिकेट - 117 मैच, 5729 रन, औसत 56.7, 19 शतक, 32 अर्धशतक
टी20 इंटरनेशनल -123 मैच, 4145 रन, औसत 41.0, 3 शतक, 36 अर्धशतक

यानि कि शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की जगह बाबर को दे दी है। हालांकि ज़ाहिर सी बात है बाबर पाकिस्तान से हैं वो टी20 में टीम के कप्तान भी हैं तो ऐसे में शोएब ने अपने ही देश के खिलाड़ी को आगे रखा है। 

खैर शोएब अख्तर ने इन तीन बल्लेबाजों का चयन करते हुए उनके प्रदर्शन और टेक्निक को ध्यान में रखा है। जैसे बेन स्टोक्स का Aggression, विराट कोहली की Stability और बाबर आजम की Technic जो इन तीनों बल्लेबाजों को अपने-अपने तरीके से खास बनाती है। अख्तर का मानना है कि इन बल्लेबाजों को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए एक बड़ी चुनौती होती है और यही कारण है कि अख्तर ने इन्हें चुना है। 


Advertisement
Advertisement