जूते उतारे, हाथ जोड़े, इस तरह रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुई वीडियो !
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने फिर जीता फैंस का दिल, लाखों की भीड़ में किया ये ऐसा काम कि वायरल हो गई वीडियो, जानिए क्या कुछ किया रोहित शर्मा ने।
भारतीय क्रिकेट में टेस्ट और ODI के कप्तान रोहित अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के मैदान में अक्सर लोगों का दिल जीतते हुए तो दिखाई देते हैं लेकिन जब बात क्रिकेट के मैदान से बाहर की होती है तो वो वहां भी पीछे नहीं रहते। उनका यही अंदाज़ उन्हें सबसे अलग और ख़ास बनाता है, रोहित शर्मा कितने बड़े कप्तान और खिलाड़ी ही क्यों ना हो लेकिन वो अपनी जमीनी जड़ों को नहीं भूलते, अक्सर वो ऐसा कुछ कर जाते हैं या फिर ऐसा कुछ करते दिखाई देते हैं जिससे वो हर बार अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं। और ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है जब रोहित शर्मा ने लोगों का दिल जीता है, आखिर रोहित शर्मा ने ऐसा क्या किया, क्यों रोहित शर्मा की इतनी तारीफ हो रही हैं, आखिर कौन सी वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही है जिसने रोहित शर्मा के लिए लोगों के दिलों में और सम्मान जगा दिया है, चलिए आपको इस खबर में बताते हैं।
दरअसल, हाल ही में रोहित शर्मा महाराष्ट्र के कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र के रशीन गांव में एक इवेंट में पहुंचे थे। यह इवेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और क्रिकेट स्टेडियम के भूमि पूजन का था, जिसे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और विधायक रोहित पवार की अगुवाई में आयोजित किया गया था। इस इवेंट में हज़ारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे, जो रोहित की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही रोहित का हेलिकॉप्टर उतरा और वे मंच की तरफ आये वैसे ही पूरी जगह "रोहित-रोहित" के नारों की गूंज सुनाई देने लगी।
लेकिन उसके बाद इस इवेंट में रोहित ने जो किया वो नज़ारा सबके दिलों को छु गया, जैसे ही वे मंच पर पहुंचे उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया। भूमि पूजन से पहले रोहित वहां स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने पहुंचे, तो उन्होंने सबसे पहले अपने जूते उतार दिए। अपने इस सादगी भरे अंदाज़ से रोहित ने लोगों का एक बार फिर जीत लिया, क्योंकि उन्होंने जिस तरह वहां महापुरुषों के प्रति सम्मान दिखाया है, छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जैसी महान विभूतियों को नमन किया, वो वाकई कबीले तारीफ हैं।
हालांकि ये एक आम बात है लेकिन जिस तरह आज के इस समय में बड़े - बड़े लोग अपने जड़ों को भूल जाते हैं वहीं रोहित शर्मा जैसे लोग भी हैं जिन्हें बखूबी पता है कि उनके संस्कार क्या कहते हैं, उनका स्तर कितना बड़ा है। बहरहाल रोहित का ये वीडियो इस वक्त हर तरफ वायरल हो रहा है और तरह - तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं।