USA ने PAK के बड़बोले गेंदबाजों को धो डाला, बिगाड़ दिए सारे गेंदबाजों के आंकड़े
अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान के सारे तेज गेंदबाजों की पोल खुल गई,जिन तेज गेंदबाजों को लेकर पाकिस्तान फुदकता था।उन सभी की अमेरिका के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की।देखिए चारो तेज गेदंबाजों के कैसे हो गए आंकड़े।