Suryakumar Yadav ने कप्तान बनते ही Hardik Pandya को ये क्या बोल दिया
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्री लंका दौरे पर है जहां 27 जुलाई से भारत और श्री लंका के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज़ होना है।इस सीरीज से सूर्यकुमार यादव T20 फॉर्मेट में भारत की कमान संभाल रहे हैं।और कप्तान बनने के बाद उन्होंने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तमाम मुद्दों पर बात की लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव के एक बयान को हार्दिक से जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि सूर्या ने कप्तान बनते ही हार्दिक पंड्या को सीख दे दी।
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्री लंका दौरे पर है जहां भारत और श्री लंका के बीच 3 मैचों की T20 और ODI सीरीज खेला जाना है। इस सीरीज से सूर्यकुमार यादव T20 फॉर्मेट में भारत की कमान संभाल रहे हैं।जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई से खेला जाना है। और इस मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की
और तमाम मुद्दों पर बात की लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव के एक बयान को हार्दिक से जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि सूर्या ने कप्तान बनते ही हार्दिक पंड्या को सीख दे दी।
<>
सूर्यकुमार यादव के बयान से भावुक क्यों हुए फैंस
सूर्यकुमार यादव को जब T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया तो टीम इंडिया के इस निर्णय से कई लोगों को झटका भी लगा। लेकिन अब जब सूर्यकुमार यादव कप्तान बन गए हैं और श्री लंका के खिलाफ टी20 सीरीज से एक नई शुरुवात कर रहे हैं उससे पहले उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसे सुन कुछ फैंस भावुक हो गए और कुछ फैंस सूर्या के बयान को हार्दिक से जोड़ कर देख रहे हैं। सूर्या ने क्रिकेट को अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बताया और मैदान पर हुई अच्छी बुरी दोनों चीजों को वहीँ छोड़ने और मैदान से बाहर नहीं लाने को कहा।
क्रिकेट मेरी ज़िन्दगी नहीं बल्कि जिंदगी का एक हिस्सा है....
दरअसल सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि - "मेरे लिए क्रिकेट जिंदगी नहीं है बल्कि जिंदगी का एक हिस्सा है और ये बात मुझे क्रिकेट ने ही सिखाई है। क्रिकेट से जो सबसे अहम चीज जो मैंने सीखी वो ये है कि आप कितने विनम्र रहते हो, जब आप कुछ हांसिल कर लो या जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो इस दौरान आप कितने विनम्र रहते हैं ये बात मैंने इसी खेल से सीखी है।"
सिर्फ इतना ही नहीं साथ ही सूर्यकुमार यादव आगे कहते हैं कि - "जब आप मैदान पर कुछ करते हो तो उसे मैदान पर ही छोड़कर जाना चाहिए, मैदान के बाहर इसे नहीं ले जाना चाहिए। आप क्रिकेट के मैदान पर जो कुछ भी कर रहे वो आपकी जिंदगी नहीं है बल्कि जिंदगी का हिस्सा है। ये आपका जीवन नहीं है, ये आपके जीवन का एक हिस्सा है। इसलिए ऐसा नहीं है कि जब आप अच्छा करते हैं तो टॉप पर रहते हैं और जब अच्छा नहीं करते तो अंडरग्राउंड रहते हो। ये चीज आपको एक स्पोर्ट्समैन के तौर पर नहीं करनी चाहिए। इन सब से ही मुझे अपनी ज़िन्दगी में संतुलन बनाने में मदद मिलती हैं।"
अब सूर्यकुमार यादव के इस बयान को कई लोग हार्दिक से जोड़ कर कह रहे हैं कि सूर्य ने ये सीख़ हार्दिक पंड्या को दी है। क्योंकि T20 फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर अक्सर ये कहा जाता था और उम्मीद थी कि हार्दिक पंड्या ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ T20 World Cup में हार्दिक की जगह फिर से रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई और अब उसके बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया।