Natasa ने Hardik Pandy संग तलाक की खबरो के बीच ये कैसा हिंट दे दिया
भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ़ नताशा स्टेनकोविक काफ़ी दिनों से अपने तलाक़ के रूमर्स की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, इनके तलाक़ की ख़बरें तो पिछले कुछ महीनों से लगातार ख़बरों में बनी हुई है।बीच में ऐसी ख़बरें आई की थी दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है, लेकिन तलाक़ की ख़बरों को एक बार फिर से हवा तब मिली।
Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी Hardik Pandya और उनकी वाइफ़ नताशा स्टेनकोविक काफ़ी दिनों से अपने तलाक़ के रूमर्स की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। इनके तलाक़ की ख़बरें तो पिछले कुछ महीनों से लगातार ख़बरों में बनी हुई है।बीच में ऐसी ख़बरें आई की थी दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। लेकिन तलाक़ की ख़बरों को एक बार फिर से हवा तब मिली , जब टी- 20 World Cup जीतने के बाद भी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया। हर कोई यही सोच रहा था की नताशा हार्दिक को जरूर जीत के लिए बधाई देंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।वहीं हाल ही में अनंत अंबानी और रधिका merchant के संगीत सेरेमनी में भी हार्दिक अपने भाई और भाभी के साथ ही पहुंचे थे। इस दौरान भी उनके साथ नताशा नजर नहीं आई। जिसके बाद एक बार फिर इनके तलाक की खबरें उड़ने लगी है।
वहीं तलाक़ की ख़बरों के बीच नताशा ने अपनी insta स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने ऐसी बात कही है। जिसके बाद कहा जा रहा की एक्ट्रेस ने हार्दिक से अलग होने का हिंट दे दिया है।हालाँकि एक्ट्रेस ने खुले तौर पर तलाक़ की ख़बरों पर कोई बयान नहीं दिया है।लेकिन उनकी इस वीडियो को देखने के बाद मीडिया के गलियारों में यही चर्चा हो रही है की नताशा हर्दिक से अलग हो गई है।नताशा ने कहा की - मेरी तरह से आप लोगों के लिए फिर से यह जेनटल रिमांडर है। याद रखें कि भगवान लाल समुद्र को नहीं हटाते हैं बल्कि वह उसे अलग कर देते हैं। जिसका मतलब है कि वह आपकी जिंदगी से मुश्किलों को नहीं हटाते हैं बल्कि वह आपके लिए उससे निकलने का रास्ता बना देंगे।
नताशा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो मेकअप करती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो पर नताशा ने एक text पर लिखा है। जिसपर लिखा है - भगवान, जब मैं समस्या बनूं तो मुझे ठीक कर देना और जब मैं समस्या न बनूं तो मेरी रक्षा करना।
बता दें कि नताशा के अलावा हार्दिक ने भी इंस्ट्रा पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। टी- 20 World Cup जीतने के बाद घर पर हार्दिक का स्वागत नताशा के बजाए उनके बेटे अगस्त्य ने किया।हार्दिक ने बेटे के साथ ढेरों फोटोज शेयर की हैं. बाप-बेटे का बॉन्ड इनमें देखने लायक है।हार्दिक की इस पोस्ट पर लोग उनसे सवाल कर रहे हैं की आखिर भाभी कहां है।एक यूजर ने कहा की - Bhabhi kaha hai pandaya bhai wo bhi frame me aa jati to maza aa Jata
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Where's is natasha
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा की - Kon kon natasha bhabhi ki comment dekhne aaye hai
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - उम्मीद है कि हार्दिक की हालत धवन जैसी न हो।
तो देखा आपने लोग किस कदर कमेंट कर रहे हैं।बता दें कि कुछ महीनों पहले नताशा ने अपने insta account से पांड्या सरनेम उठा दिया था और ऐसी भी खबरें आई की थी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की सारी फोटोज भी डिलीट कर दी थी। जिसके बाद से ही इनके तलाक की खबरें वायरल हो रही हैं।
बता दें कि हार्दिक और नताशा को काफ़ी टाइम से साथ में नहीं देखा गया है।हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहने वाले इस कपल ने आख़िरी बार साथ में 14 फ़रवरी को फोटो शेयर की थी।उसके बाद से ही दोनों ना साथ में दिखे हैं, और ना ही सोशल मीडिया पर साथ में कोई फ़ोटो शेयर की है।बता दें कि दोनों ने 31 मई 2020 में शादी की थी।दोनों में एक Private ceremony रखी थी।वहीं इसी साल 30 जुलाई 2020 में ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम Agastya है।अब ये कपल वाकेई में तलाक लेने वाला है या नहीं, या फिर तलाक की खबरें सिर्फ अफवाह है।