तलाक के बाद नताशा ने हार्दिक के कौन से राज़ खोल दिए ? हो सकती है कार्यवायी !
हार्दिक पंड्या और नताशा का तलाक खूब सुर्ख़ियों में रहा है, कुछ वक्त पहले ही दोनों ने बहुत लम्बे वक्त बाद चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों म्यूच्यूअली तलाक ले रहे हैं लेकिन अब नताशा ने ऐसा काम कर दिया है जिससे बहुत बड़ा खुलासा हुआ है जिससे हार्दिक पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं वो सवालों के कठघरे में खड़े हो गए हैं।
क्या हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी तनाशा को चीट कर रहे थे ? क्या नताशा और हार्दिक के बीच टॉक्सिक रिलेशन था ? क्या हार्दिक नताशा का शोषण करते थे ? क्या इमोशनल एब्यूज की वजह से दोनों के बीच तलाक हुआ ? आखिर ये सवाल अचानक क्यों उठने लगे ? क्यों हार्दिक पंड्या पर गंभीर इल्ज़ाम लगने लगे ? और क्यों एक बार फिर इन दोनों का रिश्ता सुर्ख़ियों में आ गया और इस रिश्ते ने एक और नया मोड़ ले लिया ?
<>
हार्दिक पंड्या और नताशा का तलाक खूब सुर्ख़ियों में रहा है, कुछ वक्त पहले ही दोनों ने बहुत लम्बे वक्त बाद चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों म्यूच्यूअली तलाक ले रहे हैं लेकिन दोनों ने तलाक की वजह नहीं बताई थी, उन्होंने अब तक चुप्पी साधी हुई थी इस बीच नताशा अपने घर बेटे के साथ सर्बिया भी गई थी, लेकिन अब नताशा ने ऐसा काम कर दिया है जिससे बहुत बड़ा खुलासा हुआ है और खुलासा ऐसा वैसा नहीं बल्कि खुलासा ऐसा हुआ है कि अब हार्दिक पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं वो सवालों के कठघरे में खड़े हो गए हैं।
दरअसल नताशा ने सोचिए मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट लाइक किये हैं जो चीटिंग, एब्यूजिंग, टॉक्सिक रिलेशन से जुड़े हुए हैं, जिस वजह से अब हार्दिक पंड्या और नताशा के बीच रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है और कयास लगने शुरू हो गए हैं, तमाम तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं, चलिए आपको वो सभी पोस्ट दिखाते हैं जो नताशा ने लाइक किये हैं जिन पोस्ट की वजह से हर जगह तहलका मच गया है।
नताशा ने जो पोस्ट लाइक किये है उसमें से एक धोखे से जुड़ा हुआ है जिसमें लिखा हुआ है - यह पता चलना कि जिस पर आपने भरोसा किया था, उसने आपके भरोसे को धोखा दिया है, हृदय विदारक हो सकता है। संभावित चेतावनी संकेतों को पहचानने में आपकी मदद के लिए, यहां कुछ गुण और व्यवहार दिए गए हैं जो अक्सर धोखेबाज़ों से जुड़े होते हैं। अपनी आँखें खुली रखें! और आगे इस पोस्ट में डिटेल में धोखे को लेकर सारी चीजें लिखी हुई हैं।
वहीँ एक पोस्ट टॉक्सिक रिलेशन से जुड़ा हुआ है जिसमें लिखा हुआ है - "उन्हे माफ कर दो, उनके लिए प्रार्थना करें, उन्हें प्यार करें वो भी दूर से..."
वही एक और ऐसी ही एक पोस्ट में लिखा है -"उन लोगों से दूर रहें जो आपको यह विश्वास दिलाने में हेरफेर करते हैं कि वे अपनी बनाई हुई समस्या के शिकार हैं"
एक और पोस्ट जो नताशा ने लाइक किया है उसमें लिखा है - "आपको कभी ऐसा महसूस नहीं होगा कि आप इस प्रकार के लड़के के साथ पर्याप्त हैं क्योंकि वे अभी तक परिपक्व होने के लिए तैयार नहीं हैं। वे अन्य लड़कियों का मनोरंजन करेंगे, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि आप पर्याप्त नहीं हैं।"
ऐसी ही और भी पोस्ट हैं जो शोषण, अत्याचार और टॉक्सिक रिलेशन, चीटिंग से जुड़े हुए हैं और उन सभी पोस्ट को नताशा ने लाइक किये हैं, जिसके बाद अब हर कोई इनके रिश्ते को लेकर फिर से सोचने पर मजबूर हो गया है, हालांकि अभी तक तो सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं क्योंकि अब तक हार्दिक नताशा ने अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशली कुछ भी नहीं बोला है। लेकिन वहीँ जो पोस्ट नताशा ने लाइक किये हैं उसने कई हद तक सोचने पर मजबूर कर दिया है सिर्फ इतना ही नहीं हार्दिक अब सवालों घेरे में आ गए हैं उन्हें एक अलग नज़रिये से देखा जा रहा है। हालांकि इन सब में क्या सच है क्या झूठ, क्या सही क्या गलत कुछ भी नहीं पता।