Advertisement

Olympics में किन भारतीय महिलाों ने सबसे पहले हिस्सा लिया और किसने मेडल जीता था

Olympics में किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने सबसे पहले भाग लिया था और किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने पहला मेडल जीता था ?
Olympics में किन भारतीय महिलाों ने सबसे पहले हिस्सा लिया और किसने मेडल जीता था

Olympics की शुरुआत साल 1896 में हुई थी ये बात तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप जानते हैं Olympics में सबसे पहले किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने भाग लिया था और किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने पहला मेडल जीता था ? साल 1952 में हेलसिंकी में हुए ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली निलिमा घोष भारत की पहली महिला ओलंपिक एथलीट बनी, उन्होंने 100 मीटर स्प्रिंट में हिस्सा लिया हालांकि वो इससे बाहर हो गई थी, और साथ ही उन्होंने 80 मीटर हर्डल में भी भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। वहीँ कर्णम मल्लेश्वरी साल 2000 सिडनी ओलंपिक में मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी। उन्होंने Weight lifting competition में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था।  

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement