Advertisement

Riyan Parag की जगह SL दौरे पर किस खिलाड़ी को मिलने वाला था मौका, कैसे बदला प्लान ?

भारत के श्री लंका दौरे पर तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज़ 27 जुलाई से होना है। लेकिन जब से इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हुआ है तब से लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और ये सवाल रियान पराग को लेकर भी है। जिसके पीछे की वजह अब सामने आ गई है। आखिर गौतम गंभीर ने कोच बनते ही इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया।
Riyan Parag की जगह SL दौरे पर किस खिलाड़ी को मिलने वाला था मौका, कैसे बदला प्लान ?
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम श्री लंका दौरे पर है जहाँ तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज़ 27 जुलाई से होना है।  लेकिन जब से इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया का स्क्वाड आया है तब से लगातार खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की जा रही है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं और बदलाव ऐसे हैं कि पूरी टीम इंडिया ही बदली हुई नज़र आ रही है। श्री लंका के खिलाफ सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए गए हैं तो वहीँ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें मौका नहीं मिला है फ़िलहाल सवाल रियान पराग को लेकर है कि आखिर रियान पराग को T20 और ODI दोनों सीरीज के लिए क्यों चुना जबकि कई बेहतरीन खिलाड़ियों को सिर्फ एक ही फॉर्मेट में जगह मिली है।जिसे लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं और फैंस के बीच काफी नाराज़गी दिख रही है।
<>

रियान पराग को श्री लंका दौरे के लिए क्यों चुना गया 

भारतीय टीम ने रियान पराग को T20 के अलावा ODI में भी मौका दिया है हालांकि इस बात को लेकर कई फैंस नाराज़ हैं लेकिन अब पराग को दोनों फॉर्मेट के लिए चुने जाने के पीछे की वजह सामने आ गयी है। ख़बरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि रियान पराग को दोनों फॉर्मेट के लिए चुनना एक मज़बूरी थी। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर रियान पराग की जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट रियान पराग की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल करना चाहती थी लेकिन तिलक वर्मा इंजरी के चलते सेलेक्ट नहीं हो पाए। वो IPL के दौरान चोटिल हो गए थे ऐसे में सेलेक्टर्स के पास कोई विकल्प नहीं था और उन्हें रियान पराग को चुनना पड़ा।क्योंकि रियान पराग एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। घरेलु क्रिकेट से लेकर IPL 2024 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसे देखते हुए रियान पराग को T20 के साथ ODI टीम के लिए भी चुना गया है। हालांकि रियान पराग के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत के लिए पहले भी खेलने का मौका मिल चुका है लेकिन जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज में वो अपने प्रदर्शन से खुश नहीं कर पाए थे। 

यानि कि टीम इंडिया रियान पराग की मेहनत और एक आलराउंडर के तौर पर उनके भविष्य के साथ भारतीय टीम के भविष्य को और निखारना चाहती है। खैर अब देखना होगा रियान पराग इस बार दिए गए मौके का कितना फायदा उठाते हैं। 
Advertisement
Advertisement