कौन है भारत का बेस्ट कप्तान, पूर्व दिग्गज ने कर दिया बड़ा खुलासा !
पाकिस्तानी पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने हाल ही में ऐसा बयान दिया है जिसके वजह से वो फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने भारत के बेस्ट कप्तान के बारे में बात की है और अपना फेवरेट कप्तान बताया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं, जो दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है वो भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानों को लेकर।अक्सर ये मुद्दा चर्चाओं में आ जाता है कि आखिर भारत का बेस्ट कप्तान कौन है और इसपर बहस होती रहती है, सबकी अपनी - अपनी राय होती है। और इसी बीच रावपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भी भारत के बेस्ट कप्तान का नाम बेझिझक बता दिया है। आखिर कौन है भारतीय क्रिकेट जगत का बेस्ट कप्तान चलिए आपको बताते हैं।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर से सवाल पूछे गए थे कि आप वर्तमान में खेल रहे क्रिकेट किन तीन बल्लेबाजों को आउट करना चाहेंगे जिसका जवाब देते हुए उन्होंने तीन खिलाड़ियों का नाम लिया था और बेन स्टोक्स, विराट कोहली साथ ही बाबर आजम का नाम उन्होंने लिया था। जिन्हें वो अपनी गेंदबाज़ी से आउट करना चाहते हैं।
इसी तरह एक और सवाल शोएब अख्तर से किया गया और पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट के महान कप्तान का नाम बताइये, जिसमें उन्हें ऑप्शन दिए गए थे। सौरव गांगुली, एम एस धोनी, और विराट कोहली के। और इसपर शोएब अख्तर ने अपनी राय बेबाकी से रखी। उन्होंने सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, और विराट कोहली में अपना बेस्ट कप्तान सौरव गांगुली को चुना।
हालांकि सौरभ गांगुली शोएब अख्तर के लिए हमेशा से बेस्ट कप्तान के तौर पर रहे हैं इससे पहले भी कई बार शोएब अख्तर ने सौरभ गांगुली को अपना बेस्ट कप्तान चुना है और उनकी अक्सर तारीफ करते हुए भी दिखाई देते हैं उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को विदेशी सरजमीं पर जीतने का आत्मविश्वास सौरभ गांगुली ने अपनी कप्तानी में दिया है और भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है।
चलिए अब एक नज़र तीनों कप्तानों के आंकड़ों पर भी डालते हैं कि किसने कितने मैच खेले हैं और किसकी कितनी वीनिंग परसेंटेज हैं।
इस तरह हैं तीनों कप्तानों के आंकड़े -
1 - सौरव गांगुली (2000-2005)
टेस्ट : मैच - 49, जीत - 21, जीत प्रतिशत - 42.85%
वनडे : मैच - 146 , जीत - 76, जीत प्रतिशत - 53.52%
टी20 फॉर्मेट में कप्तानी नहीं की
सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट को एक तरीके से पुनर्जीवित किया है, जब भारतीय टीम मैच फिक्सिंग के आरोप से गुजर रही थी तब सौरव गांगुली ने कप्तानी संभाली और दुनिया के सामने भारत को एक अलग पहचान दी। सिर्फ इतना ही नहीं सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेटर्स में आत्मविश्वास और अग्रेशन को बढ़ावा दिया। उनकी कप्तानी में टीम ने विदेशों में जीतना सीखा । गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह जैसे युवाओं को मौके दिए, जो बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे बने। साल 2003 विश्व कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाना सौरभ गांगुली की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने टीम में एकजुटता का माहौल बनाया, जिससे भारतीय क्रिकेट और मजबूत हुआ।
2 - महेंद्र सिंह धोनी (2007-2017)
टेस्ट : मैच- 60, जीत - 27, जीत प्रतिशत - 45%
वनडे : मैच -200 , 110 जीत, जीत प्रतिशत - 55%
टी20 : मैच - 72 , जीत - 41, जीत प्रतिशत - 56.94%
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन प्रमुख ICC ट्रॉफी जीती। साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी। धोनी का शांत स्वाभाव और उनकी रणनीतिक ने भारतीय टीम को एक नया और बड़ा मुकाम दिलाया। यही वजह है कि उन्हें भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में देखा जाता है।
3 - विराट कोहली (2017-2022)
टेस्ट :मैच- 68, जीत- 40, जीत प्रतिशत - 58.82%
वनडे : मैच- 95, जीत- 65, जीत प्रतिशत - 70%
टी20 : मैच- 50, जीत- 30, जीत प्रतिशत - 64%
भारतीय स्टार विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में ICC ट्रॉफी तो नहीं जीती लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने विदेशों में अग्रेशन और कॉन्फिडेंस के साथ खेलना और जीतना सीखा। विराट कोहली ने फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया और फिटनेस की एक अलग परिभाषा भारतीय टीम को दी। उनके नेतृत्व में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में कई नई ऊंचाइयां छुईं,साल 2019 में लंबे समय तक भारत ने नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखी । कोहली ने सीमित ओवरों में भी टीम को मजबूती दी।