Advertisement

KL Rahul के Retirement वाली पोस्ट किसने की, राहुल के कौन से मैसेज से शुरु हुआ बवाल !

केएल राहुल के क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की खबर इस वक्त वायरल हो रही है,सोशल मी़डिया पर इस वक्त एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमे लिखा था कि राहुल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं, लेकिन वास्तव में उसका सच क्या है वो कौन है जिसने ये पूरी साजिश तैयार की, राहुल के कौन से मैसेज के बाद ये पूरा बवाल शुरु हुआ जानिए पूरी रिपोर्ट।
KL Rahul के Retirement वाली पोस्ट किसने की, राहुल के कौन से मैसेज से शुरु हुआ बवाल !
KL Rahul के एक पोस्ट ने मचा दी खलबली, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ kl राहुल अचानक सुर्ख़ियों में आ गए हैं, दरसल kl राहुल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल बढ़ गई है, kl rahul ने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट करते हुए लिखा है "मैं जल्द एक घोषणा करने वाला हूं, मेरे साथ बने रहिए।" जैसे ही उन्होंने ये स्टोरी डाली वैसे ही हर तरफ kl राहुल को लेकर तरह - तरह के दावे किये जा रहे हैं, हर कोई इस पोस्ट का अलग - अलग मतलब निकाल रहा है कुछ लोगों का कहना है कि KL राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करने वाले हैं तो वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि KL राहुल कर रहे हैं IPL 2025 में  लखनऊ सुपर गायंट्स को छोड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ज्वाइन करने वाले हैं। 

<>

लेकिन इन कयासों के बीच एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें KL Rahu ने संन्यास का ऐलान किया है और इस पोस्ट में लिखा है कि - "बहुत सोचने और विचार करने के बाद, मैंने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का फैसला किया है। यह निर्णय आसान नहीं है, क्योंकि खेल कई वर्षों से मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।मैं अपने करियर के दौरान अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों और प्रशंसकों से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत आभारी हूं। मैदान पर और बाहर जो अनुभव और यादें मैंने हासिल की हैं, वे वास्तव में अमूल्य हैं। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और इतने सारे प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ खेलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हालांकि मैं आगे आने वाले नए अध्याय को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन मैं खेल में बिताए गए समय को हमेशा याद रखूंगा। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी को धन्यवाद।"

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की इस इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है। लेकिन इसकी हकीकत कुछ और है, इस स्टोरी की पड़ताल करने के बाद पता चला कि केएल राहुल ने कोई भी इस तरह का पोस्ट नहीं किया है और जो पोस्ट वायरल हो रहा है वो एक अफवाह है किसी ने साजिश के तहत ये पोस्ट वायरल किया है, बेशक केएल राहुल ने कुछ घोषणा करने की बात की है लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किया है। जो संन्यास वाली पोस्ट है वो एक फेक पोस्ट है। 

हालांकि अब तक ये सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं अब राहुल क्या कुछ घोषणा करते हैं ये तो आने वाले समय में पता चल जायेगा। लेकिन फ़िलहाल राहुल ने कोई संन्यास की घोषणा नहीं की है। 
Advertisement
Advertisement