T20 World Cup में PAK ने क्यों बुक कराए थे 60 कमरे, मैदान के बाहर होटल में क्या होता था
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।खबर है कि विश्व कप में पाकिस्तान टीम का स्टाफ ३४ लोगों का था।तो फिर 60 कमरे क्यों बुक कराए गए,क्या मैदान के बाहर कोई और भी खेल हो रहा था।क्या है पूरी हकीकत।