Ishan Kishan की Century आते ही Rishabh Pant की क्यों उड़ गई नींद ?
ईशान किशन के शतक के बाद उनके टीम इंडिया के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं, ईशान किशन ने वापसी करते ही मैदान पर तूफानी अंदाज में शतक लगाकर बीसीसीआई का दरवाजा खटखटा दिया है, खबर ये है कि अगर ईशान किशन टीम इंडिया में आते ही तो इस तूफानी खिलाड़ी के लिए दरवाजे बंद हो जाएंगे जानिए क्या है पूरी खबर।